+

अयोध्या: 'पतली कमरिया मोरी हाय हाय...'पर थिरक रही थीं महिला सिपाही, रील बनाना भारी पड़ा

featuredImage

Ayodhya News: श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों को वीडियो रील बनाना भारी पड़ गया. दरअसल महिला सिपाहियों ने पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय गाने पर एक्टिंग और डांस की रील बनाई थी. उनकी यह वीडियो वायरल हो गई. अब इन सभी महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों महिला सिपाहियों को श्रीराम जन्मभूमि परिसर की ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में आमद कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों के पास पहुंची, जिसके बाद अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने इन सभी महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया है.

इन के खिलाफ हुआ एक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक जिन महिला सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है उनके नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह हैं. इन सभी को लाइन हाजिर करके पुलिस लाइन में आगम कर दिया गया है.

जन्मभूमि परिसर में बना वीडियो

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जन्मभूमि परिसर के एक स्थान पर ही बनाया गया है. वीडियो में 3 महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रहीं हैं तो वहीं चौथी पुलिसकर्मी वीडियो बना रही हैं. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों के गले में आईडी कार्ड भी टंगा हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह चारों महिला पुलिसकर्मी 2018 बैच की हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब 1 सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तब एसएसपी मुनिराज तक मामले की जानकारी हुई. वीडियो में महिला पुलिसकर्मियों की पहचान की गई और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Whatsapp share
facebook twitter