
Aaj Ka UP: आज का यूपी में देखिए- 1. बीजेपी में 2024 के चुनाव से पहले कई सीटों पर उम्मीदवार बदल सकते हैं. सोशल मीडिया से लेकर बीजेपी कार्यालय तक कई नामों को लेकर हैं चर्चें, जिसमें- कुमार विश्वास से लेकर राजेश्वर सिंह तक का नाम शामिल हैं. 2. जानिए, जौनपुर से निकल मुंबई और फिर लखनऊ पहुंच कर कैसे शूटर बन गया विजय यादव, जिसने दिया कोर्ट शूट आउट को अंजाम. 3. शूटआउट के कोर्ट की सुरक्षा में क्या लिया जा रहा है फैसला?