
Imran Masood News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हड़कंप मच गया, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. मालूम हो कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में जाने वाले इमरान मसूद ने पिछले कुछ महीने पहले ही बसपा जॉइन की थी. मगर बसपा ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया. इस बीच अब खबर आ रही है कि इमरान मसूद राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी हैं, जो विपक्षी दलों के समूह ‘INDIA’ के साथ हैं. इस बीच रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने एक बड़ा बयान दिया है.
अनिल दुबे ने कहा, “देखिए राष्ट्रीय लोकदल के दरवाजे सभी लोगों लिए खुले हुए हैं. उन लोगों के लिए जो किसानों, मजदूरों,अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ-साथ जो महंगाई के विरोध में संघर्ष करना चाहते हों. जहां तक इमरान मसूद की बात है उनका तो पारिवारिक रिश्ता रहा है चौधरी साहब से. ऐसे में जब भी वो आना चाहें तो चौधरी साहब से बात करके आ सकते हैं. सिर्फ इमरान मसूद ही नहीं कोई भी आना चाहे तो वह आ सकता है, जो हमारी विचारधारा से ताल्लुक रखता हो.”
चौधरी अजीत सिंह को पिता की तरह मानता था: मसूद
यूपी तक से खास बातचीत में इमरान मसूद ने कहा, “मैं चौधरी अजीत सिंह को पिता की तरह मानता था. मैंने जीवन भर उनका सम्मान किया और किसी हुक्म को टाला नहीं. जयंत भाई बड़े नेता हैं, चौधरी साहब के बेटे हैं. मेरे लिए सगे भाई जैसे हैं. मैं RLD जॉइन करूं न करूं जयंत के साथ मेरा रिश्ता वैसा ही रहेगा.”
इमरान मसूद ने और क्या-क्या कहा, इसे नीचे दिए गए वीडियो में सूना जा सकता है:
लखनऊ से सत्यम मिश्रा और सहारनपुर से अनिल भारद्वाज के इनपुट्स के साथ.