+

घोसी उपचुनाव में हार के बाद अब क्या है BJP की ओबीसी और दलित वोटबैंक के लिए नई रणनीति?

Ghosi Byelection: हाल ही में हुए घोसी उपचुनाव की हार के बाद अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब नई रणनीति के तहत ओबीसी और…
featuredImage

Ghosi Byelection: हाल ही में हुए घोसी उपचुनाव की हार के बाद अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब नई रणनीति के तहत ओबीसी और दलित वोटबैंक को साधने की तैयारी में जुट गई है. सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में तमाम आयोजनों पर चर्चा की गई, जिससे पिछड़ा और ओबीसी वोट के बीच जाकर उन्हें वापस बीजेपी के पास लाया जा सके. बता दें कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए ओबीसी महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. इसमें करीब 2 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी के पिछड़े चेहरे यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस महाकुंभ में भाजपा चीफ जेपी नड्डा या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.

कब होगा यह महाकुंभ?

मालूम हो कि यह महाकुंभ अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होगा, जिसके जरिए बीजेपी घर-घर तक अपनी बात पहुंचाने की तैयारी कर रही है. मंगलवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की थी.

यूपी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने यूपी तक को बताया कि भाजपा युवा वर्ग के ओबीसी तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया वॉलंटियर्स तैयार करने जा रही है. दरअसल, बीजेपी की तैयारी 2024 में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट जीतने की है. इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाई जाए, इसकी शुरुआत पिछड़ा वर्ग मोर्चा करने जा रहा है. यह मोर्चा हर जिले में ट्रेनिंग वर्कशॉप करवाएगा. इसके जरिए पूरे यूपी में 20000 युवाओं की टीम में तैयार की जाएगी.

ADVERTSIEMENT

कश्यप ने बताया की पार्टी ने इसके लिए लोकसभा क्षेत्र से लेकर मंडल स्तर तक अलग-अलग टीम बनाने की तैयारी की है. लोकसभा, विधानसभा और प्रदेश स्तर की टीम में 23-23 लोग रहेंगे. जिले और मंडल स्तर पर 13-13 लोगों की टीम रहेगी. इसमें शामिल सोशल मीडिया वॉलंटियर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को सोशल मीडिया के जरिए पिछड़ा वर्ग तक पहुंचाएंगे. हर जिले में इसके लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप होगी, जबकि 24 अक्टूबर को एक बड़ा सम्मेलन भी होगा.

पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर है ये तैयारी

इसके अलावा 17 सितंबर यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोर्चे द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी. इस रैली में टोली बनाने में ओबीसी की प्रमुख 79 जातियों पर फोकस किया जाएगा. यह टीम में घर-घर पहुंचकर चुनाव के लिए माहौल तैयार करेगी.

 

Whatsapp share
facebook twitter