
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने स्तर पर अपनी सियासी स्थिति मजबूत करने में जुट गई हैं. राजनीतिक पार्टियां संगठन के विस्तार, बूथ गठन और कैडर कैंप पर जोर दे रही हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने बुधवार यानी 23 जुलाई को एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी, संगठन के विस्तार, बूथ गठन और कैडर कैंप की तैयारियों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पैनल पर भी चर्चा होगी.
लखनऊ स्थित बीएसपी के प्रदेश मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में मायावती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रणनीति और दिशा-निर्देश भी देंगी.
इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, एमएलसी भीम राव अंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी, चीफ जॉन प्रभारी, जिला अध्यक्ष के साथ-साथ बामसेफ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी के निर्देश देने के साथ संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी दी थी. आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.
यूपी की बैठक में 2024 के लिए कोई रणनीतिक कदम मिलने की उम्मीद है. बसपा प्रमुख मायावती ने भी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.