
UP Politics: घोसी उपचुनाव में हार के बाद से ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar News) चर्चाओं में हैं. दरअसल ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होकर भाजपा (BJP) उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया. मगर चुनावी परिणामों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) ने भाजपा को करारी शिकस्त दे दी. ऐसे में विपक्ष के निशानें पर ओपी राजभर आ गए. विपक्षी दलों ने कहना शुरू कर दिया कि अब भाजपा ओपी राजभर को मंत्री नहीं बनाएगी.
इसी बीच आज यानी 15 सितंबर को ओमप्रकाश राजभर का जन्मदिन है. ओपी राजभर के जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. खुद ओपी राजभर ने X पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान ओपी राजभर ने सीएम योगी का लिखा पत्र भी पोस्ट किया है.
कुछ ऐसे विश किया सीएम योगी ने राजभर को
सीएम योगी ने ओपी राजभर को बकायदा जन्मदिन की बधाई देने के लिए लेटर भेजा है. इसमें लिखा हुआ है कि, ‘प्रिय ओमप्रकाश राजभर जी, आपको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं. आप लंबे समय तक समाज और देश की सेवा करते रहे, प्रभु से यही कामना है. आपके स्वस्थ, सक्रिय और सुदीर्घ जीवन हेतु मेरी मंगलकामनाएं.’
ओपी राजभर ने सीएम योगी का जताया आभार
ओपी राजभर ने सीएम योगी को धन्यवाद बोला है. ओपी राजभर ने X पर पोस्ट किया, “जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार.”
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार
।@myogiadityanath pic.twitter.com/6fF1ns2v7o
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) September 15, 2023
मैं मंत्री बनूंगा- ओपी राजभर
हाल ही में ओपी राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष उनकी चिंता ना करे. वह मंत्री जरूर बनेंगे. ओपी राजभर ने कहा था, “मुझे लेकर जो लोग परेशान हैं, वह लोग दिल थाम कर बैठे. कहीं उनका कलेजा ना फट जाए. हम क्यों नहीं मंत्री बनेंगे. हम जरूर मंत्री बनेंगे.”