+

घोसी में क्या मुस्लिम वोटर्स ने पलट दिया खेल? रामगोपाल यादव के बयान के इशारे समझिए

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हो गया और वोटिंग शाम छह बजे…
featuredImage

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हो गया और वोटिंग शाम छह बजे तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि घोसी में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह के बीच में है. वोटिंग के बीच सपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि साजिश के तहत मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है. अब इसी मुद्दे पर सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राम गोपाल यादव ने कहा, “अगर समाजवादी पार्टी के मतदाताओं खासतौर पर मुसलमानों को वोट डालने से नहीं रोका गया, तो समाजवादी पार्टी बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रही है. जनता में घोर निराशा है यूपी सरकार से, क्योंकि बातों के अलावा कोई और काम नहीं हो रहा है.”

घोसी में कितनी है मुस्लिम वोटर्स की संख्या?

एक अनुमान के मुताबिक, घोसी में लगभग 4.38 लाख मतदाताओं में से 90,000 मुस्लिम, 60,000 दलित और 77,000 अगड़ी जाति से हैं, जिनमें 45,000 भूमिहार, 16,000 राजपूत और 6,000 ब्राह्मण शामिल हैं.

ADVERTSIEMENT

मतदान से पहले सपा ने लगाए थे ये आरोप

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर उपचुनाव को ”प्रभावित करने की कोशिश” करने का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था. राज्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों और सपा समर्थक मतदाताओं के घरों में बिजली के तार काट रही है.

साथ ही आरोप लगाया गया कि पुलिस थाना घोसी में बुलाकर सीओ, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, आरक्षी भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अल्पसंख्यकों सहित सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित कर रहे है और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने अथवा मतदान में भाग न लेने की हिदायत दी जा रही है.

ज्ञापन के अनुसार, “दो सितंबर से निर्वाचन संपन्न होने तक घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 पुलिस उपनिरीक्षक व 83 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा 50 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें यादव और मुस्लिम नहीं है.” इसमें आरोप लगाया कि यह सूची भाजपा सरकार के मंत्रियों, नेताओं के इशारे पर बनाई गई है.

घोसी उपचुनाव में बसपा ने नहीं उतारा अपना उम्मीदवार

गौरतलब है कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

Whatsapp share
facebook twitter