+

घोसी उपचुनाव: वोटिंग के बीच शिवपाल यादव ने क्यों कही प्रशासन पर बहुत दबाव होने की बात

उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग जारी है. यहां बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच…
featuredImage

उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग जारी है. यहां बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबाला देखने को मिल रहा है. सपा ने वोटिंग के दौरान प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. वोटिंग के बीच सपा की ओर से यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि साजिश के तहत मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है.

इटावा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने घोसी उपचुनाव पर कहा कि घोसी में आज वोटिंग हो रही है जनता पर विश्वास है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला है. सुधाकर सिंह सपा से वहां के प्रत्याशी हैं. उनकी बड़ी जीत होगी. रिजल्ट 8 तारीख को आएगा. उसमें सच सामने आ जाएगा. सुधाकर सिंह भारी मतों से जीतेंगे. पुलिस ने मिलने नहीं दिया.

चुनाव के निष्पक्षता से जुडे़ सवाल पर शिवपाल ने कहा कि वहां पर बहुत सी कमियां थीं सरकार और मंत्रियों का प्रशासन पर बहुत दबाव था. जनता ने मुकाबला करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के हक में वोट किया है.

ADVERTSIEMENT

सपा ने लगाए धांधली के आरोप

माजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाये हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में मतदान संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारी मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं.

सिंह ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ चुका है.

लेटर में सिंह ने कहा है कि जब मतदाता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं, तब पुलिस और मतदान अधिकारी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं.

सपा नेता ने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदान संख्या 60 पर दौलतपुर के ग्राम प्रधान रवींद्र नाथ और मतदान संख्या 419 पर पोलिंग एजेंट धर्मेंद्र यादव को पुलिस पकड़ ले गई है और उन पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है.

सिंह ने आयोग से इन घटनाओं का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

Whatsapp share
facebook twitter