
घोसी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन और बीजेपी गठबंधन में कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है. यह उपचुनाव सपा का खेमा छोड़ बीजेपी के खेमे में गए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है.
राजभर लगातार घोसी में कैंप किए हुए हैं और इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजभर अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें डांट सुननी पड़ रही है. अब इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं.
इस बीच ओम प्रकाश राजभर के बेटे और SBSP के प्रवक्ता अरुण राजभर ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है. आइए पहले आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में ओम प्रकाश राजभर क्या कह रहे हैं. इस वीडियो में राजभर अपने कार्यकर्ताओं से सवाल कर रहे हैं कि अब हम किसको बूथ पर खड़ा करेंगे.
वहीं एक कार्यकर्ता कह रहा है कि किसको कौन सा पद दिए हैं, इस बात की सूचना भी नहीं मिली है. ओमप्रकाश राजभर कह रहे हैं कि, ’20 दिन से गाड़ी लेकर यह लोग कहां घूम रहे हैं. 20 दिन से गाड़ी दिया हूं . हम डांट सुन रहे हैं. कल मुख्यमंत्री ने हमको समझाया.’
उसके बाद अचानक ओमप्रकाश राजभर की निगाह रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति की पर पड़ गई और उन्होंने कहा कि क्यों रिकॉर्डिंग कर रहे हो? अब सपा के नेता ओम प्रकाश राजभर के इस वायरल वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ सपा नेता आईपी सिंह ने भी ट्वीट किया है, जिसे यहां नीचे देखा जा सकता है.
बहरूपिया का क्या हाल कर दिया भाजपा ने।
रोते हुए….
बीजेपी नेता हमे डांट रहे हैं गाड़ी पैसा का हिसाब किताब दो फिर भी 10 आदमी नहीं जुटा पाये ओमप्रकाश राजभर।बीजेपी पिछड़े वर्ग के नेताओं को औकात में रखती है।
ओमप्रकाश राजभर को बार बार बेइज्जत कर रही है बीजेपी। pic.twitter.com/pFiC2l1VRn
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 4, 2023
इस पूरे मामले को लेकर अरुण राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत और बैठक कर रहे थे. वहीं पर सपा के किसी आदमी के द्वारा यह वीडियो बनाया गया और उसको वायरल किया गया है.
अरुण राजभर ने कहा,
‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 3 तारीख को सभी बूथ अध्यक्षों , बूथ प्रभारियों की बैठक ले रही थी. इसमें उन सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी कि बूथ पर कौन-कौन पदाधिकारी रहेगा. सब चीजों की समीक्षा ओम प्रकाश राजभर कर रहे थे, लेकिन सपा ने फ्रस्टेशन में वीडियो बनाया और कट-पेस्ट करके चला रहे हैं.’
डांट सुनने वाली बात पर अरुण राजभर ने कहा कि डांट किसी से नहीं पड़ रही थी. ओम प्रकाश राजभर साफ-साफ कह रहे हैं कि हमसे पूछा जा रहा है और जो गठबंधन के साथी हैं उन सभी लोगों से पूछा जा रहा है कि आपका पदाधिकारी एक्टिव मूड में कम कर रहा है या नहीं. उन्होंने सपा पर वीडियो वायरल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.