+

Ghosi by-election result Live: काउंटिंग वाली जगह से सपा समर्थकों को हटा रही पुलिस? SP ये बोले

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई. सुबह 8:00 बजे से मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में…
featuredImage

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई. सुबह 8:00 बजे से मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. अभी तक 12वें राउंड तक की मतगणना हो चुकी है. 12वें राउंड की काउंटिंग में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह 18215 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, सपा के सुधाकर सिंह को 48202  वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 29987 वोट मिले हैं.

जिला कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर मतगणना चल रही है, जबकि वहीं बाहर मऊ के एसपी अविनाश पांडे भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सड़क पर गस्त कर रहे हैं और वहां पर जमा लोगों को माइक से अनाउंस करके जाने के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि जैसे-जैसे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. उनके समर्थक भी मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर जुटने लगे थे. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपी ने उनको वहां से हटाया.

एसपी ने क्या कहा?

एसपी अविनाश पांडेय ने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है और किसी भी प्रत्याशी के जीतने के बाद कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. सुरक्षा घेरे के अंदर जितनी व्यवस्थाएं हैं उनको चाक चौबंद किया जा रहा है. बाहरी गाड़ियों की भी चेकिंग सुरक्षा के लिहाज से कराई जा रही है.

ADVERTSIEMENT

दारा सिंह मतगणना स्थल से दूर

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह सहित तमाम अलग-अलग दलों के प्रत्याशी काउंटिंग स्थल पर मौजूद हैं, लेकिन सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान मतगणना स्थल पर दिखाई नहीं दिए. दारा सिंह मतगणना स्थल से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर गाजीपुर तिराहे के पास बनाए गए भाजपा के अस्थाई चुनावी कार्यालय मौजूद मिले.

Whatsapp share
facebook twitter