+

घोसी उपचुनाव: ‘एकतरफा मुस्लिम समुदाय के लोगों को वोट देने से रोका जा रहा’, वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और वोट शाम छह बजे तक पड़े. वोटिंग…
featuredImage

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और वोट शाम छह बजे तक पड़े. वोटिंग के दौरान लगातार मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए. सपा के बाद कांग्रेस ने भी वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया है.

घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग ये आरोप लगाते नजर आए कि उनके वोटर कार्ड सीओ लेकर भाग गए. तो वहीं, एक शख्स यह भी कहता नजर आ रहा है कि ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी ने उसे वोट नहीं डालने दिया.

वायरल वीडियो में एक शख्स ने सीओ पर आरोप लगाया कि आप लोगों को वोट नहीं देना है, घर चले जाइए नहीं तो मुकदमा कर देंगे. एकतरफा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है. मीडिया वालों को कहा जा रहा है कि भाग जाओ, नहीं तो मुकदमा कर देंगे.

ADVERTSIEMENT

वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि उससे सीओ वोटर कार्ड लेकर चल गया और कहा कि दोबारा मतदान केंद्र पर आओगे तो मुकदमा दर्ज कर देंगे. डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा रहा था.

नीचे वायरल वीडियो को देखिए-

Whatsapp share
facebook twitter