
UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई. इसके बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब शुक्रवार (8 सितंबर) को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र की जनता का अगला विधायक कौन होगा. वहीं रिजल्ट से पहले यूपीतक से बात करते हुए सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने प्रशासन पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है.
रिजल्ट से पहले सपा प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना से पहले क्या बोले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह, देखिये।#Ghosi #UttarPradesh #DaraSinghChauhan #SudhakarSingh | @udayaajtak pic.twitter.com/hlMaR1kiCd
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 7, 2023
ADVERTSIEMENT
यूपीतक से बात करते हुए सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ‘ये मेरा आठवां चुनाव है किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं है मुझे. 40 से 50 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. बस कल मतगणना ठीक से कराना है.’ ये पूछने पर की प्रशासन निष्पक्ष मतगणना कराने को लेकर आपको कोई शंका है क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैंने बहुत चुनाव लड़ा है पर इस चुनाव में मैंने देखा कि सत्ता के लोग पैसे बांट रहे हैं. वहीं प्रशासन लोगों को वोट डालने से लोगों को रोक रहे थे. वहीं चुनाव कराने आए एक सीओ विनीत सिंह ने 200 से 300 लोगों का आधार कार्ड लेकर ही भाग गए.’
दारा सिंह पर साधा निशाना
वहीं दारा सिंह पर निशाना साधते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि, ‘देश की ऐसी कोई पार्टी नहीं होगी जहां वो गए ना हो. 16 महीने पहले यहां की जनता ने उन्हें विधायक बनाया अब वो पार्टी बदलकर फिर से चुनाव लड़ने आ गए. यहां की जनता सब देख रही है. मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं.’