+

घोसी: ये राजभर नेता तो आए SP के सुधाकर सिंह के साथ, क्या दारा सिंह चौहान के साथ होगा खेला?

Ghosi Bylection: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. दरअसल, इस उपचुनाव के लिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने अरविंद राजभर नामक शख्स को अपना कैंडिडेट बनाया था. मगर नामांकन पत्रों की जांच के बाद अरविंद […]
featuredImage

Ghosi Bylection: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. दरअसल, इस उपचुनाव के लिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने अरविंद राजभर नामक शख्स को अपना कैंडिडेट बनाया था. मगर नामांकन पत्रों की जांच के बाद अरविंद राजभर का पर्चा खारिज कर दिया गया. पर्चा खारिज होने के बाद सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेताओं ने सुभापसा चीफ ओम प्रकाश राजभर और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इन्हीं के द्वारा षड्यंत्र करके हमारे प्रत्याशी का नामांकन खारिज कराया गया है.’

इसके बाद सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की मौजूदगी में पार्टी की कोर कमेटी की एक आकस्मिक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि अब पार्टी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह का समर्थन करेगी. सोमवार को सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेताओं ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के घोसी स्थित कार्यालय पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया. वहीं, सपा प्रत्याशी ने कहा कि ‘हम तो पहले ही इस चुनाव को जीत रहे थे. अब सुहेलदेव सम्मान पार्टी के आ जाने से दूर-दूर तक कोई नहीं रहेगा.

‘जनता जवाब देगी’

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बलराज राजभर ने कहा, “यहां के दो नेता दारा सिंह और ओम प्रकाश राजभर ने शासन के ऊपर दबाब बनाकर हमारे प्रत्याशी का पर्चा कैंसिल कराने का काम किया है. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा. यहां की जनता उनको जबाब देगी.

ADVERTSIEMENT

‘ओपी जभर की अंतिम इच्छा सब जानते हैं’

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने बताया कि ‘सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने अपना संपूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है. महेंद्र राजभर लोगों के दुख दर्द में उनके जीने मरने में साथ रहने वाले नेता हैं और ओमप्रकाश राजभर के बारे में आप लोग जानते ही हैं कि उनकी अंतिम इच्छा क्या है.”

Whatsapp share
facebook twitter