+

Ghosi Bypoll Result: ओम प्रकाश राजभर ने मानी हार, पहले रिएक्शन में ये सब बोल गए

Ghosi Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती जारी…
featuredImage

Ghosi Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती जारी है. बता दें कि अब तक कुल 34 में से 22 राउंड की गिनती की जा चुकी है. सपा के सुधाकर सिंह 25,733 वोटों से भाजपा के दारा सिंह चौहान से चल रहे हैं. इस बीच NDA गठबंधन के साथी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का पहला बयान सामने आ गया है.

ओपी राजभर ने कहा, “घोसी की जनता ने जो फैसला दिया उसका स्वागत. विपक्ष जब हारता है तो ईवीएम को दोष देता है. अब तो प्रमाण हो गया कि चुनाव निष्पक्ष हुआ है. जो कमी रह गई है उसपर अध्यन कर आगे 2024 की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे.”

क्यों हुआ घोसी में उपचुनाव?

आपको बता दें कि जुलाई (2023) में सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में घोसी सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. सपा से इस्तीफा देकर चौहान फिर से भाजपा में लौट आए थे. भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतार दिया.

ADVERTSIEMENT

इस उपचुनाव में चौहान को राजग के सहयोगियों…अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है.

दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों – कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.

Whatsapp share
facebook twitter