
loksabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए विपक्षी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के बीच तक सवाल उठ रहा है कि चुनाव में बाजी आखिर किसके हाथ लगेगी? इस बीच जनता के मूड को लेकर संकेत देते हुए लगातार कई ओपिनियन पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में NDTV-लोकनीति-CSDS सर्वे के ताजा आंकड़े आए हैं. इस सर्वे में बताया गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौनसा विपक्षी नेता चैलेंज दे सकता है?
ऐसे कहा जाता है कि प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होते हुए जाता है. मसलन जिसने यूपी पर फतह कर ली, उसकी जीत की राह आसान हो जाती है. आसान हो भी क्यों न क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. और भाजपा ने पिछले दो चुनाव (2014 और 2018) में यहां शानदार प्रदर्शन किया था. इसी के चलते नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री बनने की राह आसान हुई. वहीं, बात जब यूपी की हो रही है तो यहां समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, जिसके मुखिया अखिलेश यादव हैं. अब लोगों के मन में सवाल आना लाजमी है कि अखिलेश यादव, प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी बड़ी चुनौती हैं, आइए जानते हैं सर्वे के आंकड़े क्या कहते हैं?
NDTV-लोकनीति-CSDS सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 5 प्रतिशत लोगों को ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के सामने चैलेंजर के रूप में सामने आ सकते हैं.
और कौन-कौन नेता दे रहा रहा PM मोदी को चैलेंज?
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 34 फीसदी जनता को लगता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं. वहीं, 11 फीसदी लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 4 फीसदी लोग पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चुनौती मानते हैं. 25 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोई अन्य विपक्षी नेता चैलेंजर लगता है. 12 फीसदी लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता. दूसरी तरफ 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें लगता है कि पीएम मोदी के लिए आगामी चुनाव में कोई भी नेता चुनौती नहीं दे सकता.