+

‘इंडिया शब्द अमर्यादित है’, यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने दिया अजीबोगरीब बयान

Uttar Pradesh News : देश में इस वक्त देश का ही नाम बदलने की चर्चा सबसे तेज है. अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि…
featuredImage

Uttar Pradesh News : देश में इस वक्त देश का ही नाम बदलने की चर्चा सबसे तेज है. अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि संसद के विशेष सत्र में INDIA का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है. विपक्षी सदस्यों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और कुछ नेताओं ने कहा कि सत्तारूढ़ दल I.N.D.I.A. गठबंधन से चिंतित है. वहीं इस विवाद के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद (UP Cabinet Minister Sanjay Nishad) ने अजीबोगरीब बयान दिया है. यूपीतक से बात करते हुए उन्होंने इंडिया शब्द को ही अमर्यादित बता डाला.

संजय निषाद ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने ‘भारत और इंडिया’ पर यूपीतक से बात करते हुए कहा कि, ‘देश का नाम तो भारत ही है इंडिया तो अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है. जब ब्रिटेन का देश पर राज था तो ब्रिटिश इंडिया नाम था ये शब्द ही अमर्यादित है.’ उन्होंने आगे कहा कि, मैं स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को इस बात के लिए याद करता हूं जिन्होंने इंडिया का नाम भारत करने का विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था. लेकिन अगर बेटा बाप के रास्ते पर ना चले तो क्या कहा जाए. बेटा बाप के फैसले को बदलने पर लगा है. इसी तरह औरंगजेब अपने आप को जेल में डाल देता था, वही अखिलेश कर रहे हैं. भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा और लूटेरों को देश से बाहर किया जाएगा.’

‘मिटेगी अंग्रेजों की निशानी’

वहीं संजय निषाद ने अधीर रंजन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि, ‘पीएम मोदी ने संसद भवन नया बनवाया है. राष्ट्रपति भवन भी नया बन जाएगा. अंग्रेजों का जो भी है वह हटाया जाएगा, भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगी. लुटेरों को लुटेरा घोषित किया जाएगा. अंग्रेजों ने और मुगलों ने तलवार को धार पर धर्म परिवर्तन कराया गया अब वैसी स्थिति नहीं है. बता दें कि अधीर रंजन ने कहा था कि अंग्रेजों ने तो राष्ट्रपति भवन भी बनाया था तो क्या उसे भी ये सरकार गिरा देगी.

ADVERTSIEMENT

Whatsapp share
facebook twitter