+

INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में सपा की तरफ से जावेद अली खान हुए शामिल, पूरी लिस्ट देखिए

Up Politics: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) की मुंबई की बैठक से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. इंडिया गठबंधन ने एनडीए…
featuredImage

Up Politics: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) की मुंबई की बैठक से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. इंडिया गठबंधन ने एनडीए के खिलाफ साझा कैंडिडेट उतारने और सीट शेयरिंग जैसी जटिलताओं से निपटने के लिए 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई है. इस कमेटी में समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद जावेद अली खान को सदस्य बनाया गया है.

आइए आपको सबसे पहले इस कोऑर्डिनेशन कमेटी के सारे मेंबर्स से रूबरू करवाते हैं. इसमें कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना (उद्धव गुट) से संजय राउत, राजद से तेजस्वी यादव, टीएमएसी से अभिषेक बनर्जी, AAP से राघव चड्ढा, सपा से जावेद अली खान, जेडीयू से लल्लन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी रजा, एनसी से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है.

ADVERTSIEMENT

इस पूरी लिस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

कौन हैं जावेद अली खान?

जावेद अली खान समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद हैं. प्रोफेसर रामगोपाल यादव के साथ जावेद अली भी सपा की राष्ट्रीय सियासत का एक खास चेहरा माने जाते रहे हैं. जावेद अली खान मूल रूप से संभल के मिर्जापुर नसरुल्लापुर के रहने वाले हैं. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया और हैदराबाद की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

क्या है I.N.D.I.A गठबंधन

भाजपा नीत NDA का सामना करने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A नाम का गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में 28 विपक्षी दल शामिल हैं, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, आरजेडी, राष्ट्रीय लोकदल, जेडीयू जैसे बड़े दल भी शामिल हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन का लक्ष्य 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत NDA को हराना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है.

बता दें कि इस गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई थी. इसके बाद गठबंधन की दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. अब I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है. इस बैठक में विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को टक्कर देने की रणनीतियां बना रहे हैं. फिलहाल मुंबई में हो रही इस बैठक पर सभी की नजरें हैं.

 

Whatsapp share
facebook twitter