+

सपा सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल को खोज रही प्रयागराज पुलिस, छापेमारी जारी, पर क्यों?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के नेता और सपा के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं.…
featuredImage

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) के नेता और सपा के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल प्रयागराज पुलिस को मनीष जगन अग्रवाल की तलाश है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस मनीष जगन अग्रवाल को खोज रही है. इसके लिए प्रयागराज पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. मगर सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी की पूर्व नेत्री ऋचा सिंह ने मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ 2 केस दर्ज करवाए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ऋचा सिंह ने मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ आईटी एक्ट में 2 केस दर्ज करवाए हैं. ऋचा सिंह का आरोप है कि मनीष जगन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर अभद्र टिप्पणी की हैं. 

आपको बता दें कि पिछले दिनों ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. तभी से ऋचा सिंह लगातार समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही थी. इसी दौरान ऋचा सिंह ने आरोप लगाया था कि मनीष जगन अग्रवाल ने X (ट्वीटर) पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं.

ADVERTSIEMENT

लखनऊ में छापेमारी कर रही प्रयागराज पुलिस

आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल को खोजने के लिए प्रयागराज पुलिस लखनऊ तक में छापेमारी कर रही है. प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के गोमती नगर, हजरतगंज, गौतम पल्ली, सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. मगर पुलिस के हाथ मनीष जगन अग्रवाल नहीं लगे हैं. बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं.

आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल (X हैंडल) चलाते हैं. ये हैंडल अक्सर विवादों में रहते हैं. 

कौन है मनीष जगन अग्रवाल

आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल समाजवादी पार्टी से लगभग 15 सालों से जुड़े हैं. यूपी चुनाव के दौरान पार्टी कैंपेनिंग में वह लगातार कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में कंटेंट लेते रहे. मनीष कभी भी लाइमलाइट में नहीं रहे, उन्हें कहीं भी किसी भी राजनीतिक रैली में नहीं देखा गया.

ऐसे कहा जा रहा है कि मनीष जगन का काम सबसे ज्यादा तब बढ़ा जबसे राजनीतिक दल सोशल मीडिया की ओर अपने प्रचार और सरकार को घेरने के लिए आगे बढ़े. यह फार्मूला भी सटीक भी बैठा. समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल तो 2010 के बाद बन गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का हैंडल 2017 के बाद बनाया गया, जिसको पूरी तरीके से मनीष जगन अग्रवाल ही हैंडल करते आए हैं.

Whatsapp share
facebook twitter