
Up Politics: लोकसभा चुनाव काफी करीब हैं. लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां भाजपा (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) जैसी सियासी पार्टियां पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) अभी भी यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कुछ नया कर सकती है.
दरअसल कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को लेकर कोई सियासी दांव चल सकती है. इन कयासों को अब प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने भी हवा दे दी है. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उनकी पत्नी प्रियंका को संसद में होना चाहिए, क्योंकि उनके अंदर एक सांसद की सारी योग्यताएं हैं.
क्या कहा सोनिया गांधी के दामाद ने
प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी की काफी तारीफ की है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका को लोकसभा में होना चाहिए. लोकसभा में जाने के लिए उसके पास सारी योग्यताएं हैं.
रॉबर्ट ने आगे कहा, ‘प्रियंका लोकसभा में काफी अच्छा करेंगी. वह संसद में जाने की हकदार हैं. मुझे आशा है कि कांग्रेस पार्टी इस बारे में सोचेगी और प्रियंका के लिए भविष्य के लिए योजनाएं बनाएगी.
तो क्या 2024 के रण में उतरने वाली हैं प्रियंका गांधी?
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर एक बार फिर तेज़ है सियासी चर्चा, इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने बातों-बातों में प्रियंका के 2024 के चुनाव लड़ने को लेकर इशारा कर दिया है।#PriyankaGandhi #LokSabhaElections2024 #RobertVadra pic.twitter.com/xAuq6QUzo6
— News Tak (@newstakofficial) August 12, 2023
लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका
आपको बता दें कि सियासी हलकों में ऐसी चर्चाएं हैं कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मैदान में उतार सकती है. अभी प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव की भूमिका निभा रही हैं. हिमाचल और कर्नाटक में भी प्रियंका ने कांग्रेस के चुनाव-प्रचार की रणनीति बनाई थी, जिसका पार्टी का काफी सियासी लाभ मिला था. मगर प्रियंका की रणनीति को यूपी में करारी हार भी मिल चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अब प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है और उन्हें लोकसभा भेज सकती है.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रियंका गांधी के भविष्य को लेकर गंभीर है और इसको लेकर पार्टी के अंदर विचार होना शुरू हो गया है. ऐसे में अब रॉबर्ट वाड्रा ने भी प्रियंका के चुनाव लड़ने की बात कही है. अब देखना ये होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा किस रूप में दिखाई देती हैं.