
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने पति राजा भैया के साथ तलाक मामले को लेकर चर्चाओं में रहने वालीं भानवी सिंह ने धोखाधड़ी के आरोप में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने 30 सितंबर, 2022 को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ एक तहरीर दी थी.अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर भानवी सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंची हैं. बता दें कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के भाई हैं.
गौरतलब है कि 10 सितंबर को भानवी सिंह ने अपने ट्वीट में कहा था,
‘मैंने अक्षय प्रताप सिंह के ख़िलाफ़ MP MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है.कल लखनऊ में सुनवाई है. धोखाधड़ी के इतने पुख़्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फ़ैसला आएगा. नियति का चक्र चल चुका है.’ अब एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह पर निशाना साधा है.
ADVERTSIEMENT
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने ट्विटर (अब X) पर भानवी सिंह को टैग करते हुए लिखा,
“कोर्ट,मुकदमा या जेल से डर नहीं लगता है भाभी साब @BhanviKumari
चिंता तो भदरी राजपरिवार का सम्मान सरेआम उछाले जाने और बच्चों के भविष्य की है. आपने ये तो सोचा होता कि बिटियों का घर अभी बसाना है. बहुत से झूठे आरोप झेले,केस लड़े न्याय ही मिला है, कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है.”
कोर्ट,मुक़द्दमा या जेल से डर नहीं लगता है भाभी साब @BhanviKumari चिंता तो भदरी राजपरिवार का सम्मान सरेआम उछाले जाने और बच्चों के भविष्य की है। आपने ये तो सोचा होता कि बिटियों का घर अभी बसाना है। बहुत से झूठे आरोप झेले,केस लड़े न्याय ही मिला है, कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।
— कुँवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी (@GopalJiMLC) September 11, 2023
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा,
“भाभी साब @BhanviKumari, आप ट्विटर पर @Uppolice से इंसाफ़ मांग रहीं हैं, ये भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में हमारे, इंद्रदेव पटेल, रामदेव यादव सहित माननीय @Raghuraj_Bhadri के 6 समर्पित सहयोगियों पर पहले ही एफआईआर दर्ज करा रखी है. हम भी चाहते हैं असलियत सामने आये,सांच को आंच नहीं.”
भाभी साब @BhanviKumari,
आप ट्विटर पर @Uppolice से इंसाफ़ मांग रहीं हैं, ये भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में हमारे, इंद्रदेव पटेल, रामदेव यादव सहित माननीय @Raghuraj_Bhadri के 6 समर्पित सहयोगियों पर पहले ही एफआईआर दर्ज करा रखी है।हम भी चाहते हैं असलियत सामने आये,सांच को आंच नहीं।
— कुँवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी (@GopalJiMLC) September 10, 2023
वहीं, यूपीतक से बातचीत करते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह को लेकर कहा कि एक महिला की जिम्मेदारी अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाने की होती है, उसपर आरोप लगा रही हैं. ऐसे में हम तो उस परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा,
“भानवी सिंह ने कहा है कि राजा भैया अपने बच्चों को पैसा नहीं देते हैं. अभी हमने देखा कि बच्चों के खाते में आज से 15 साल पहले ही 30-30 लाख रुपये जमा है. वो किसका पैसा है? राजा भैया का ही पैसा है.”
राजा भैया के छोटे भाई अक्षय ने भानवी सिंह को लेकर कहा कि वो जितनी कंपनी और पैसों की बात कर रही हैं उतना तो राजा भैया गरीब की शादी करवाने में लगा देते हैं. इतना आरटीआर हमलोग भरते हैं और वो आरोप की बात करती हैं, जो खुद आरोपों से घिरी हैं.