
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती (Mayawati) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पत्रकारों से बातचीत में जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि यूपी में मायावती और असदुद्दीन ओवैसी के बिना आपको पीडीए फॉर्मूला में कमी नहीं लगती, तो इसपर उन्होंने जवाब दिया,
“इसकी चिंता आप लोगों को नहीं करनी चाहिए. मायावती जी के बारे में मैंने आप लोगों को बता ही दिया है कि पहले वह भारतीय जनता पार्टी से दूरी बनाएं और ओवैसी बहुत अच्छे नेता हैं, बड़े नेता हैं.”
ADVERTSIEMENT
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म से जुड़े बयान पर शिवपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम और हमारी समाजवादी पार्टी पूरी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हम इंडिया गठबंधन में हैं, गठबंधन में रहेंगे और यह सवाल उन्हीं से आपको करना चाहिए.
बता दें कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया कि ‘सनातन धर्म’ समानता एवं सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए.
हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा का आह्वान नहीं किया था.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर क्या बोले शिवपाल?
वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकती है. यह समय नहीं है. पूरे विपक्ष से विचार-विमर्श कर यह सब बातें होती हैं, जबकि संविधान में जो है उसे भारतीय जनता पार्टी को संविधान के अनुसार करना चाहिए.