मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में गुरुवार को पन्ना विधानसभा में आयोजित एक जनसभा में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहुंचे. जनसभा के बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान अखिलेश यादव से एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह उस पर काफी भड़क गए और उन्होंने उस पत्रकार को बीजेपी एजेंट तक करार दे दिया. साथ ही अखिलेश ने उस पत्रकार की फोटो खींचने तक की बात भी कही.
क्या है पूरा मामला?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने सपा चीफ से सवाल पूछा कि आप पर आरोप लगा था कि अखिलेश यादव टोंटी चोर हैं, तो अखिलेश ने पत्रकार से पूछा कि किसने कहा था? फिर पत्रकार ने जवाब में कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ने. इसके बाद अखिलेश ने पत्रकार से कहा कि ऐसे मत बोलो, पत्रकार मैं तुम्हें कुछ बोलूं…तुम बीजेपी के एजेंट हो और बीजेपी के एजेंट नहीं होते तो इतना महंगा रे-बैन का नकली चश्मा न लगाए होते तुम…इसकी फोटो खींचो जरा.
इसके बाद अखिलेश ने इस पत्रकार का पूरा नाम पूछा तो उसने अपना नाम नूर काजी बताया. फिर अखिलेश ने पत्रकार से कहा कि अच्छा तो तुम मुस्लिम हो तो यह ऐसी भाषा तो नहीं होनी चाहिए.
ADVERTSIEMENT
सपा चीफ ने नूर काजी नामक पत्रकार को लेकर कहा कि तुम इतना झूठ मत बोलो. इस तरह के आदमी पत्रकारिता करेंगे….बिके हुए लोग हैं ये, बिके हुए लोगों को मत बुलाया करो.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि ये पत्रकार है या नहीं. अगर मैं मान लेता हूं कि ये पत्रकार है, तो यही को लड़ाई है सामंतवाद और मनुवाद की.
सपा ने लगाए ये आरोप
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए इस पत्रकार को अपराधी बताया है. सपा ने लिखा, “मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति। मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?”
मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति।
मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?@MPPoliceDeptt @DGP_MP pic.twitter.com/clkphVfP7H
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 9, 2023