+

सर्वे: आज चुनाव हुए तो UP में BJP को मिलेंगी इतनी सीट, अखिलेश के INDIA का होगा ये हाल

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. माना जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होते हुए ही जाता है और  यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी की पकड़ रहती है, वह केंद्र की सत्ता पर आसानी से काबिज हो जाती है. बता दें कि केंद्र […]
featuredImage

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. माना जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होते हुए ही जाता है और  यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी की पकड़ रहती है, वह केंद्र की सत्ता पर आसानी से काबिज हो जाती है. बता दें कि केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए विपक्षी दलों के समूह ‘INDIA’ ने जोर लगाना शुरु कर दिया है. वहीं, सत्ताधारी भाजपा यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही है. इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी का एक सर्वे सामने आया है, जो इस बात का अनुमान लगा रहा है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो यूपी में कौनसी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी? बता दें कि इस सर्वे में भाजपा की बंपर लॉटरी लगती दिख रही है, तो वहीं सपा और बसपा के हाल-बेहाल नजर आ रहे हैं.

किसको मिल सकती हैं कितनी सीटें?

टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के सर्वे के अनुसार, NDA गठबंधन को 69-73, ‘INDIA’ गठबंधन को 5-9, बसपा को 0-1 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

वोट शेयर में कौन आगे?

सर्वे के अनुसार, NDA गठबंधन को 51.20%, ‘INDIA’ गठबंधन को 38.20%, बसपा को 6.40% और अन्य को 4.20% वोट मिलने का अनुमान है.

ADVERTSIEMENT

यूपी में NDA और ‘INDIA’ के साथ हैं ये प्रमुख पार्टी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में NDA गठबंधन में भाजपा, अपना दल (सोनेलाल), सुभापसा प्रमुख पार्टियां हैं. वहीं ‘INDIA’ गठबंधन में सपा, रालोद और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां हैं. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा सर्वे के अनुसार अपना प्रदर्शन जारी रखेगी या फिर विपक्ष कोई बड़ा उलटफेर कर देगा.

विस्तार से खबर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें-

Whatsapp share
facebook twitter