+

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने क्यों कहा- इंडिया गठबंधन की पार्टी सपा को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए

सपा की ओर से मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के सवाल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान…
featuredImage

सपा की ओर से मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के सवाल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बड़ा दिल हम लोगों ने दिखाया. जिसके नतीजतन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष या पार्टी स्तर पर बीना कहे ही या पत्र बगैर आए ही हम लोगों ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा के गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा कर दी.

उन्होंने बताया कि जब हमने बड़ा दिल दिखाया है तब इंडिया गठबंधन की पार्टी (सपा) को भी विधानसभा चुनाव में भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए और तभी एक साथ मिलकर चल पाएंगे.

उन्होंने आगे बताया कि यूपी में घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा के प्रत्याशी का समर्थन किया है और हम चाहते हैं कि वे जीतें. पूरी ताकत के साथ गठबंधन का प्रत्याशी ही जीतें.

ADVERTSIEMENT

उन्होंने बताया कि एमपी में सीधी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच की है और एमपी में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रहा है. उन्होंने बताया कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में पोलराइजेशन होगा और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. एमपी में सीधे लड़ाई भाजपा और कांग्रेस की है बाकी जो भी पार्टी लड़ रही है, उसका क्या अर्थ निकलेगा मैं कुछ कह नहीं पाऊंगा.

बता दें कि सपा ने एमपी के धौहानी (विश्वनाथ सिंह गौड़ मरकाम) और चितरंगी (श्रवण कुमार सिंह गौड़) से उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बुधवार को सपा ने मेहगांव, भांडेर, निवाड़ी और राजनगर सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर सपा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को ही चुनौती देने की तैयारी कर रही है.

सपा का यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने के साथ समर्थन किया है. इसके अलावा जिन 6 सीटों पर सपा एमपी में दांव खेलने जा रही है, वहां तीन पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी.

वरुण गांधी को लेकर क्या बोले अजय राय?

भाजपा सांसद वरुण गांधी का अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर और फिर उनका मां मेनका गांधी का अपने बेटे के बचाव में आने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि ये मां-बेटे का मामला है और भाजपा में वह पीछे-पीछे घूमकर खुद को वरुण गांधी कमजोर कर रहें हैं. वरुण गांधी को विचार करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस में वरुण गांधी के शामिल होने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.

Whatsapp share
facebook twitter