
UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का शानदार आगाज हो चुका है. काशी में चल रहे यूपी तक उत्सव में सियासी जगत से लेकर कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों का जमावड़ा लग रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने यूपी तक के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज की. इस दौरान राजभर ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ी बात कह दी है.
अपने सियासी बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ #UPTakUtsav में हो रही है प्रदेश की राजनीति और आने वाले लोकसभा चुनावों पर अहम चर्चा।
जुड़िए हमारे साथ और जानिए 2024 के लिए यूपी में क्या है प्लान।#OPRajbhar #Varanasi | @oprajbhar | @rajatabhinay… pic.twitter.com/qiQxQjwDEl— UP Tak (@UPTakOfficial) May 20, 2023
सपा के साथ गठबंधन पर रखी ये शर्त
यूपी तक के मंच से ओपी राजभर ने कहा कि, ‘यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और सोनिया गांधी अगर मायावती को मंच पर ला दें तो मैं दो घंटे के अंदर गठबंधन ज्वॉइन कर लूंगा.’ मायावती को आप गठबंधन में क्यों चाहते हैं? इस सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि, अगर 2022 का रिजल्ट देखें तो लगभग 22 प्रतिशत वोट बसपा को मिले हैं. अभी हम नगर निकाय चुनाव की बात करे तो 37 प्रतिशत वोट पाकर भाजपा ने जीत के झंडे गाड़े हैं वहीं 63 प्रतिशत वोट पाकर विपक्ष बिखरा हुआ है. इसलिए बसपा को साथ में लेकर गठबंधन करना जरूरी है.’
वहीं जातिगत जनगणना को लेकर भी यूपी तक के मंच ओपी राजभर ने सपा, कांग्रेस का आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि, ‘वो समर्थन मांग रहे हैं, जब आप यूपी के मुखिया थे, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को आपका समर्थन था तब आपने लागू क्यों नहीं कराया? सत्ता से बहार होने के बाद आज आपको समझ आया. जब देने वाले थे तब तो नहीं दिए और अब बीजेपी से भीख मांग रहे हैं.’