
Shaista Parveen News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही 50 हजार रुपये की इनामिया और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर UPSTF ने एक बड़ा खुलासा किया है. UPSTF के अनुसार, अतीक की हत्या के बाद से उसके सभी पार्टनरों ने शाइस्ता का फोन उठाना बंद कर दिया है. ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं, ताकि STF के रडार पर न आ सकें. आपको बता दें कि सर्विलांस टीम द्वारा शाइस्ता के फोन को ट्रेस करने के दौरान इन सभी से बातचीत बंद पाई गई है.
यह भी पढ़े: अतीक के मरने के बाद अगर शाइस्ता ने सरेंडर भी किया तो इस्लाम के मुताबिक करना होगा ये काम
शाइस्ता ने बनाया ये प्लान
हत्याकांड के बाद से फरार चल रही शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने की अटकलें फिर तेज हो गई हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि शाइस्ता नए वकीलों के गुट के साथ सरेंडर कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, शाइस्ता के सरेंडर की कोई अर्जी फिलहाल अभी कोर्ट में नहीं डली है.
क्यों पुलिस के लिए शाइस्ता बनी चुनौती
अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. उमेश पाल शूटआउट के कई शूटर्स एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. मगर अभी भी कुछ शूटर्स के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार चल रही है. शाइस्ता को पकड़ना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मगर शाइस्ता का कुछ पता नहीं चल रहा है.