Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों एक मिनट 12 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो लाल रंग की एक कार और उसमें की जाने वाली हरकत को लेकर है. बता दें कि कार के अंदर एक वृद्ध महिला की कथित डेड बॉडी पड़ी हुई है. तभी एक शख्स आता है और उसके हाथ में कुछ कागज होते हैं. शख्स कार के अंदर कथित मृत महिला का अंगूठा उन कागजों पर लगवा देता है. यह सब कुछ आनन-फानन में होता है. आसपास लोग भी खड़े रहते हैं, लेकिन कोई कुछ बोलता नहीं है. वहीं, अब इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह करीब 2 साल पुराना है. खबर में आगे जानिए वायरल वीडियो को लेकर क्या कुछ सामने आया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो 8 मई, 2021 का बताया जा रहा है. अब जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो हंगामा होना लाजमी है. हर कोई यह जानना को आतुर है कि माजरा आखिर क्या है? कार के अंदर मृत पड़ी महिला का नाम कमला देवी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मृतका निःसंतान थी. आरोप है कि मरने के बाद मृतका की संपत्ति हड़पने के इरादे से रिश्तेदारों ने कागजों पर अंगूठा लगवा लिया गया.
मामले में दी गई थी लिखित शिकायत
आपको बता दें कि इस मामले में मृत कमला देवी की देवरानी के धेवते ने साल गुजरने के बाद 11 मई, 2022 को पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी. अब मामले से जुड़ा वीडियो और अधिकारियों से की गई शिकायत का प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार का आरोप है कि नामजद लोगों ने संपत्ति हड़पने के लिए उनकी मम्मी की ताई कमला देवी की हत्या कराई थी. मरने के बाद नामजद लोगों ने उनकी संपत्ति अंगूठा लगवाकर अपने नाम कर ली. फिलहाल पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.