+

‘सर हमारे शरीर पर हाथ फेरते हैं, बंदूक दिखाते हैं’, सरकारी स्कूल की छात्राओं ने टीचर पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शिक्षक का अश्लील कारनामा सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से ट्रांसफर करने की मांग उठाई है. मामला शमशाबाद विकासखंड के लहरा कंपोजिट विद्यालय का है. छात्राओं […]
featuredImage

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शिक्षक का अश्लील कारनामा सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से ट्रांसफर करने की मांग उठाई है. मामला शमशाबाद विकासखंड के लहरा कंपोजिट विद्यालय का है.

छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में तैनात 45 वर्षीय शिक्षक आशुतोष उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं. क्लास में पढ़ाने के नाम पर उनके शरीर पर हाथ लगाते हैं. अश्लील बातें करते हैं.

छात्राओं ने कहा कि आरोपी शिक्षक की हरकतों के चलते उन्हें स्कूल में जाने से डर लगता है. छात्राओं की मानें तो शिक्षक आशुतोष करीब तीन महीने से उनके साथ इस तरह की हरकत कर रहा है.

एक पीड़ित बच्ची ने आरोपी शिक्षक को लेकर कहा, “सर हमको छेड़ते हैं, हमारे शरीर पर हाथ फेरते हैं, अपने साथ में चलने को कहते हैं…बंदूक दिखाते हैं.”

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर इलाके के ग्रामीण लामबंद है. ग्रामीणों ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय के गेट पर ताला डाल दिया है और उन्होंने स्कूल में कक्षाएं नहीं चलने दीं. स्थानीय ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, वह स्कूल को नहीं खुलने देंगे.

छात्राओं ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है. शिकायत सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच की बात कही है.छात्राओं को आश्वासन दिया है कि अगर आरोप सही है तो दोषी शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

पूरे मामले पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा,

“मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”

लहरा कंपोजिट विद्यालय का यह पूरा मामला है. लोगों के बीच बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं. जांच में क्या सच सामने आता है.

 

Whatsapp share
facebook twitter