+

‘सिर्फ पानी से रोजा खोला मैंने, 2 हफ्तों में मुझे निपटा देंगे’, सजा से बचा अशरफ पर इस बात से डरा

Umesh Pal Case: एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उसे साबरमती केंद्रीय कारागार (सेंट्रल जेल) के लिए शाम को रवाना कर दिया गया. वहीं, इस मामले में अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को कोर्ट ने […]
featuredImage

Umesh Pal Case: एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उसे साबरमती केंद्रीय कारागार (सेंट्रल जेल) के लिए शाम को रवाना कर दिया गया. वहीं, इस मामले में अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को कोर्ट ने बरी कर दिया. इसके बाद यूपी पुलिस अशरफ को वापस बरेली जेल ले गई. यहां अशरफ रात करीब एक बजे पहुंचा. इस दौरान उसने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए और कुछ बेहद ही गंभीर आरोप लगाए. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अशरफ ने कहा कि उसके एनकाउंटर की साजिश हो रही है.

अशरफ ने कहा, “एक बड़े अफसर ने कहा है कि एक दो हफ्ते बाद तुम्हें जेल से निकालेंगे और टपका देंगे…मैं उसका नाम नहीं ले सकता…मैं नाम नहीं बता सकता. यह साजिश है मेरे परिवार को फंसाने की और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की. माननीय मुख्यमंत्री जी पर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी अच्छी तरह मेरी पीड़ा को समझते हैं.”

अशराफ ने आगे कहा, “मैं माफिया दिख रहा हूं आपको? मैं 3 साल से जेल में हूं. मैं एक बार का विधायक रह चुका हूं. मैं 3 साल से जेल में हूं, कैसे साजिश रच सकता हूं…शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़ने वाली थीं, वह प्रचार में लगी हुई थीं, इसलिए उनको फंसा दिया गया.”

कोर्ट में अतीक से क्या बता हुई? इस पर अशरफ ने कहा, “वह हमारे भाइयों के बीच की बात है, आपको हम कैसे बता दें?” इस दौरान अशरफ ने कहा, “सिर्फ पानी पीकर रोजा खोला है…एक बिस्कुट भी नहीं मिला खाने को.”

Whatsapp share
facebook twitter