
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने हत्या से चार दिन पहले उमेश पाल की तस्वीर माफिया के बेटे असद को भेजी थी. इसके बाद, असद ने शूटरों को वो तस्वीर भेज दी थी. बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए असद के फोन की जांच करने पर ये खुलासा हुआ है.
असद पर था ये आरोप
आपको बता दें कि अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद पर आरोप था कि वह उन शूटरों के साथ मौजूद था, जिन्होंने उमेश पाल पर फायरिंग की थी. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि असद ने उमेश पाल के बेहद नजदीक जाकर फायर झोंका था, जो उनकी मौत का कारण बना.
उमेश पाल की हत्या के बाद से असद फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मगर, 13 अप्रैल को असद आखिरकार UPSTF के हाथ लगा. UPSTF के अनुसार, जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो, उसने फायरिंग की. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में UPSTF ने भी फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई. इस दौरान अतीक का गुर्गा गुलाम भी एनकाउंटर में ढेर हो गया था.
15 अप्रैल को हुई अतीक की हत्या
शनिवार, 15 अप्रैल की तारीख को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी घटना घटी. इन दिन पूर्व सांसद और माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. यह वारदात तब घटी, जब पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. ध्यान देनी वाली बात यह है कि अतीक की हत्या उस दिन हुई, जिस दिन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.