+

बस्ती की लेडी डॉन गुड्डी देवी पकड़ी गई, लोगों के नशे का इंतजाम करने में है माहिर

Basti News: जब भी डॉन नाम का जिक्र होता है तो अपने आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे लोगों का नाम जुबान पर आ जाता है. मगर आज हम आपको एक लेडी डॉन के बारे में बताएंगे. दरअसल, बस्ती जिले में मुंडेरवा पुलिस ने 10 हजार रुपये की इनामीया लेडी डॉन गुड्डी देवी को गिरफ्तार […]
featuredImage

Basti News: जब भी डॉन नाम का जिक्र होता है तो अपने आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे लोगों का नाम जुबान पर आ जाता है. मगर आज हम आपको एक लेडी डॉन के बारे में बताएंगे. दरअसल, बस्ती जिले में मुंडेरवा पुलिस ने 10 हजार रुपये की इनामीया लेडी डॉन गुड्डी देवी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर एक्साइज एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी इस लेडी डॉन के ऊपर कार्रवाई हुई है. मगर यह लेडी डॉन काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थी, लेकिन अब मुंडेरवा पुलिस ने इसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

कच्ची शराब बनाने में निपुण मानी जाती है यह लेडी डॉन

आपको बता दें कि यह ‘लेडी डॉन’ कच्ची शराब बनाने के कार्य में काफी निपुण मानी जाती है. इसके साथ-साथ कई अपराधों में भी यह ‘लेडी डॉन’ संलिप्त रही है. काफी दिनों से फरार चल रही लेडी डॉन गुड्डी देवी कि मुंडेरवा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि लेडी डॉन करबल कॉलोनी के पास है, जिसके बाद मुंडेरा पुलिस एक्टिव हुई और इस शातिर लेडी डॉन को दबोच लिया गया. अब यह ‘लेडी डॉन’ गुड्डी देवी पुलिस की गिरफ्त में है. साथ ही पुलिस ने अब इसे जेल में भेज दिया है.

Whatsapp share
facebook twitter