
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से हमला हुआ है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज सामने आई है. बता दें कि वारदात के वक्त भाजपा नेता का बेटा और उसका दोस्त सफारी कार में बैठे थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. मगर इस घटना के चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों में पुलिस विभाग में तैनात एक कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि यह घटना प्रयागराज के झूसी इलाके स्थित आवास विकास कॉलोनी की है. महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल बीजेपी की जिला मंत्री हैं और साथ ही में वह ग्राम प्रधान भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, महिला नेता का 20 साल का बेटा विधान सिंह गुरुवार को रात 8 बजे अपनी मौसी के घर गया था. वहीं पर दो बाइक पर सवार छह युवकों ने उसकी कार पर बम से हमला बोल दिया. बमबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आरोप है कि कौशांबी में तैनात कॉन्स्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से महिला नेत्री के बेटे विधान का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. खबर के अनुसार, कॉन्स्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर माफी भी मांगी थी. मगर इसके बाद भाजपा नेत्री के बेटे पर बम से हमला हुआ. वहीं, अब बीजेपी नेत्री ने झूसी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
भाजपा नेत्री ने कही ये बात
भाजपा नेता विजयलक्ष्मी चंदेल ने कहा कि आरोपियों ने उनके बेटे को मारने की कोई कसार नहीं छोड़ी है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. चंदेल ने कहा कि आरोपी शिवम ने अपने आप को गैंगस्टर बना रखा है और उसकी गिरफ्तारी की जाए.