Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महाशिवरात्रि की रात में शिव बारात यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी से संबंधित गाना ‘सपा आई रे…’ बजाया जा रहा था. आरोप है कि जब गांव के ही एक युवक ने इसका विरोध किया तो शिव बारात में शामिल कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें युवक को काफी चोटें आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शिव बारात में सपा आई रे का गाना डीजे पर बज रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जातिगत भावना को लेकर देवाशीष पांडे नाम के युवक के साथ मारपीट की गई है, जो शिव बारात में शामिल होना चाहता था. उधर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले दो लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
ये हैरान कर देने वाला मामला चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर की शिव बारात निकाली जा रही थी. इस दौरान शिव बारात में समाजवादी पार्टी से संबंधित ‘सपा आई रे…’ गाना बज रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के ही एक युवक ने शिव बारात में लोगों को इस तरह का गीत न बजाकर धार्मिक गीत बजाने के लिए कहा. आरोप है कि इसी बात पर लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान शिव बारात में शामिल लोगों ने देवाशीष पांडे नाम के इस युवक की जमकर पिटाई कर दी.
शिव बारात में पुलिस भी चल रही थी साथ मगर हो गई वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक, शिव बारात के साथ-साथ पुलिस भी चल रही थी, लेकिन जब तक पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तब तक मारपीट की वारदात हो चुकी थी. वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. उनकी तलाश के लिए 5 टीमों का गठन भी कर दिया गया है.
पुलिस का यह कहना है कि यह मारपीट जातिगत भावना के तहत की गई थी. देवाशीष पांडेय शिव बारात में शामिल होना चाहता था. इसी बीच मारपीट हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इस पूरे मामले पर (एसपी चंदौली) अंकुर अग्रवाल ने बताया, “थाना सकलडीहा अंतर्गत देर शाम जब शिव बारात महाकालेश्वर मंदिर जा रही थी, शिव बारात के दौरान एक लड़के के साथ मारपीट की गई है. पीड़ित का नाम देव आशीष पांडे है. देवाशीष पांडे के साथ दो लोगों द्वारा मारपीट की गई, जिसमें लल्लू यादव और देवेंद्र यादव शामिल हैं. पीड़ित युवक शिव बारात में शामिल होना चाहता था. इस मामले में गंभीर धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमों को लगाया गया है.”