+

फिरोजाबाद: दूल्हा दुल्हन को लेकर जा रहा था ससुराल, रास्ते में लड़की ने रुकवाई कार फिर आए कई ट्विस्ट

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करवाकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ जो दूल्हे ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल विदाई के बाद अपने ससुराल जा रही दुल्हन ने बहाने से […]
featuredImage

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करवाकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ जो दूल्हे ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल विदाई के बाद अपने ससुराल जा रही दुल्हन ने बहाने से कार रुकवाई और कार से उतरकर बाहर आ गई. इसी दौरान एक बाइक सवार आया और दुल्हन को बैठा कर वहां से भाग गया. मगर..यहां इस कहानी ने फिर एक नया मोड लिया.

दरअसल ये अजीबोगरीब मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके से सामने आया है. दरअसल आगरा के बमरौली से बुधवार की शाम एक बारात आई थी. शादी की रस्में गुरुवार को पूरी हुई और गुरुवार को ही दूल्हा कार से विदा कराकर दुल्हन को आगरा की तरफ लेकर चल दिया.

बहाने से दुल्हन ने रुकवाई कार

ADVERTSIEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, रास्ते में नगला भाऊ और राजा के ताल के बीच में दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि उसकी तबियत खराब हो रही है. कार को रोक दो. बताया जा रहा है कि जैसे ही कार को रोका गया, दुल्हन कार से नीचे उतर कर ताजी हवा लेने के लिए खड़ी हो गई.

तभी अचानक से एक युवक बाइक पर आया और दुल्हन उसकी बाइक पर बैठ गई.  दोनों आगरा की तरफ बाइक चल पड़े. अपनी दुल्हन को किसी और के साथ जाते देख दूल्हा जोर से चीखा. दूल्हे के पीछे चल रहे लोग बाइक सवार के पीछे दौड़ पड़े. दूल्हे ने भी अपनी कार से बाइक सवार का पीछा किया.

फिर कहानी में आया नया मोड़

अब इस कहानी में एक नया मोड़ आया. दरअसल दूल्हा समेत सभी लोग बाइक को पकड़ने के लिए दौड़े. इसी बीच खुद को फंसता देख दुल्हन के प्रेमी ने दुल्हन को बीच रोड पर उतार दिया और वहां से फरार हो गया.  फिलहाल नवविवाहिता दुल्हन और दूल्हा समेत दोनों के परिजन थाना उत्तर में पहुंचे हैं. दोनों के आपसी समझौते का प्रयास परिजनों द्वारा कराया जा रहा है.

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक शहर सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा, “दोनों पक्षों के बुजुर्गों आए और उन्होंने दूल्हा और दुल्हन को समझाया. दुल्हन ने दूल्हे से माफी मांगी. फिलहाल दुल्हन अपनी ससुराल दूल्हे के साथ चली गई है.”

Whatsapp share
facebook twitter