+

‘2-3 किलो बकरा बनवा दो, एक बोतल ले आओ’, आगरा में सिपाही और युवक की बातचीत का ऑडियो वायरल

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ऑडियो में ट्रांस यमुना थाने पर तैनात सिपाही राजकुमार और सद्दाम नाम के युवक के बीच हुई कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग है. आगे खबर में जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत […]

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ऑडियो में ट्रांस यमुना थाने पर तैनात सिपाही राजकुमार और सद्दाम नाम के युवक के बीच हुई कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग है. आगे खबर में जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है.

जानें सिपाही और सद्दाम के बीच क्या बातचीत हुई?

बातचीत में सिपाही राजकुमार युवक सद्दाम से कह रहा है, “यार तुमने फोन नहीं लगाया उस दिन से, बीवी ले गए जिस दिन से.”

सद्दाम: ‘भैया बताओ बताओ आदेश करो.”

ADVERTSIEMENT

सिपाही राजकुमार: ‘तुम कह रहे थे कि बीवी को ले जाएंगे तो पार्टी होगी सब कुछ.”

सद्दाम: ‘आदेश करो’

सिपाही: ‘2-3 किलो बकरा बनवा दो एक बोतल ले आओ.’

सद्दाम: ‘आज छोड़ दो आगरा से दूर हूं.’

सिपाही: ‘कहां हो’

सद्दाम: ‘इधर एटा साइड में हूं.’

सिपाही: ‘किसी और से कह दो. लड़के से कह दो जो साथ में आया था.’

सद्दाम असमर्थता जताता है तो सिपाही कहता है, ‘शाम को आ जाना जरूर से.’

फिर सिपाही कहता है, ‘चलो कल आ जाना.’

सद्दाम कहता है, ‘जी भैया बिल्कुल भैया.’

इसके बाद फोन तो कट गया, लेकिन सिपाही राजकुमार और सद्दाम के बीच हुई फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि यह पूरा मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सिपाही से बात करने वाले युवक सद्दाम का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. सिपाही राजकुमार की मौजूदगी में पति और पत्नी के बीच थाना ट्रांस यमुना में समझौता हुआ था. सद्दाम अपनी पत्नी को अपने साथ ले गया था और सिपाही को पार्टी देने की बात कह गया था. इसके बाद सिपाही ने उस पर शराब और मीट पार्टी का दबाव बनाया.

आपको बता दें कि अब इस वायरल ऑडियो अधिकारियों ने संज्ञान ने लिया है. डीसीपी सिटी ने मामले में कार्रवाई की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी सिटी ने सिपाही राजकुमार को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

facebook twitter