Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट में शादी करने जा पहुंचा. युवक-युवती अलग-अलग धर्म के थे. कोर्ट मैरिज की उम्मीद लगाए ये प्रेमी जोड़ा कोर्ट परिसर में बैठा था. मगर कुछ देर बाद ही युवक जेल पहुंच गया. प्रेमी जोड़े के शादी को लेकर देखे गए सभी अरमानों पर पानी फिर गया.
ये है मामला
दरअसल हमीरपुर जिला कोर्ट में एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा. युवती दूसरे धर्म की थी. यह देख वकील ने फौरन पुलिस को बुला लिया. वहां युवती के पिता भी आ पहुंचे. युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया. दूसरी तरफ अब पुलिस युवती का मेडिकल करा उसका कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है.
पिता लड़की को जबरन ले जाने लगे
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी जोड़ा वकील के चैंबर में बैठे थे. तभी वहां युवती के पिता आ पहुंचे. वह लड़की को जबरन ले जाने लगे. वहां हंगामा खड़ा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती, दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे
पिता ने आरोप लगाया कि सत्तार नामक युवक उनकी बेटी का दिल्ली से अपहरण कर यहां लाया है. पिता के मुताबिक, उनकी बेटी का अपहरण 29 जनवरी को किया गया था. बता दें कि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजुद थे.
फिलहाल पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.