+

जौनपुर: 4 निकाह किए, 2 पत्नियों ने जमकर कूटा शौहर, बोलीं- बच्चा होने के बाद छोड़ देता है

Jaunpur News: जौनपुर जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शौहर की बेवफाई से नाराज होकर 2 पत्नियों ने मिलकर अपने पति की ही जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि युवक पर चार शादियां करके तीन पत्नियों को छोड़ देने का आरोप है. आरोप यह भी है कि युवक पहली पत्नी […]

Jaunpur News: जौनपुर जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शौहर की बेवफाई से नाराज होकर 2 पत्नियों ने मिलकर अपने पति की ही जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि युवक पर चार शादियां करके तीन पत्नियों को छोड़ देने का आरोप है. आरोप यह भी है कि युवक पहली पत्नी को उसके बच्चे से भी मिलने नहीं दे रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक शाहगंज कोर्ट में तारीख पर आया था. इसी दौरान उसकी 2 पत्नियों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आरोपी युवक ने की हैं 4 शादियां

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले  के आदमपुर थाना क्षेत्र के  पठानीटोला निवासी फजलुर्रहमान ने चार शादियां की हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पहली पत्नी शाहगंज नगर के एराकियाना क्षेत्र की निवासी है. दूसरी पत्नी कानपुर के जाजमऊ निवासी है. तीसरी पत्नी आजमगढ़ की रहने वाली है. पत्नियों का आरोप है कि अब वह चौथी पत्नी के साथ रहता है.

ADVERTSIEMENT

पत्नियों का आरोप- बच्चा पैदा करने के बाद छोड़ दिया

मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों पत्नियों का आरोप है कि आरोपी फजलुर्रहमान ने उन्हें बच्चे पैदा करने के बाद छोड़ दिया. अब वह चौथी पत्नी के साथ रहता है. पहली पत्नी ने बताया कि उसका 13 साल का एक बेटा है, जिसको अपने साथ रखने का उसने एकतरफा आदेश करा लिया था. पत्नी की अपील पर कोर्ट ने बेटे से हर महीने के पहले रविवार को मिलने का आदेश दिया है.

फरीजा का आरोप है कि उसका पति उसे बेटे से मिलने नहीं देता. इसी मामले में गुरुवार को शाहगंज तहसील स्थित ग्राम न्यायालय में मुकदमें की तारीख थी. फजलुर्रहमान मुकदमें की पैरवी में शाहगंज आया हुआ था. जहां उसकी दोनों पत्नियों ने दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. शाहगंज पुलिस इसे आपसी विवाद बताते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच करने की बात कह रही है.

facebook twitter