Maharajganj News Hindi: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सरहद के करीब पुलिस के डर से भाग रहे बदमाशों के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी उम्मीद उन्होंने भी कभी नहीं की होगी. दरअसल पुलिस के डर से भाग रहे बदमाशों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार बदमाश घायल हो गए. आस-पास मौजूद लोग मदद के लिए फौरन पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने घायलों के पास अवैध हथियार देखें, वह भी सकते में आ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह दोनों युवक फरेंदा थाने की पुलिस के डर से भाग रहे थे. मगर इतने में ही ये हादसे का शिकार हो गए. दोनों में से एक बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए रेफर कर दिय गया है.
भारत-नेपाल सीमा पर है अलर्ट
बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर नेपाल में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे ही इस बात का एजेंसिया को पता चला, उन्होंने भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर अलर्ट घोषित कर दिया. इस दौरान हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है तो वहीं सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इसी दौरान पुलिस के डर से घबरा कर भाग रहे दोनों युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई और ये घायल हो गए. घायलों को फौरन सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
UP Crime News: इस मामले पर आतिस कुमार सिंह (अपरपुलिस अधीक्षक) ने कहा, “पुलिस को फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाले के पास डिवाइडर से टकराने से दो व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया, जिसमें मैगजीन नहीं थी. एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल था, उसको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. बाकी पूछताछ की जा रही है. आगे जो तथ्य मिलेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.”