Pilibhit News: भारतीय जनता पार्टी का पटका पहने एक इंस्पेक्टर का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब इस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की आवाज भी उठने लगी हैं. इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी कर डाली है. उन्होंने इंस्पेक्टर के खिलाफ एक प्रेस नोट जारी भी किया है.
प्रेस नोट में लिखा हुआ है कि अधिकार सेना ने थाना गजरौला के पूर्व इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी द्वारा सार्वजनिक रूप से पुलिस की वर्दी के ऊपर भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान गमछा टांग कर फोटो खिंचवाने और इसे सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है.
अमिताभ ठाकुर ने ये कहा
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी भेजी शिकायत में कहा कि वह भी लंबे समय तक पुलिस विभाग में रहे हैं. मगर उन्होंने आज तक ऐसा होते नहीं देखा है कि एक थाना प्रभारी किसी राजनीतिक दल का सिंबल इस प्रकार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करे. उन्होंने आगे कहा कि यह सीधे-सीधे आचरण नियमावली का उल्लंघन है और यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सत्ताधारी पार्टी की गुलाम हो चुकी है.
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आशुतोष रघुवंशी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
इस पूरे मामले पर पीलीभीत पुलिस ने बताया है कि क्षेत्राधिकारी नगर को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.