+

कभी बेहद करीबी रहे राजा भैया-अक्षय प्रताप सिंह में आ गईं दूरियां? जानें क्या है वजह

Pratapgarh News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह (Akshay Pratap Singh) के खिलाफ जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. इस मामले के सामने आते ही सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा […]

Pratapgarh News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह (Akshay Pratap Singh) के खिलाफ जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. इस मामले के सामने आते ही सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

दरअसल रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सबसे करीबियों में अक्षय प्रताप सिंह का नाम आता है. यह दोनों आपस में करीबी रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. राजा भैया के सबसे करीबी लोगों में हमेशा अक्षय प्रताप सिंह का नाम आता है. ऐसे में राजा भैया की पत्नी द्वारा अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाने का मामला चौंका देता है. इस मामले ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.

राजा भैया का भी बयान आया सामने

ADVERTSIEMENT

राजा भैया ने कहा, “केस दर्ज हुआ है. जो भी सच्चाई होगी सामने आएंगी. कोई चिंता की बात नही हैं. जहां तक मेरी जानकारी है कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. यह विवेचना का भी विषय है.” इस दौरान जब राजा भैया से पत्नी और भाई के बीच मध्यस्थता को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले कि वो घर-घर की कहानी है.

ये है आरोप

दरअसल ये पूरा मामला कंपनी के शेयरों को लेकर है. राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी के मेजॉरिटी शेयर अक्षय प्रताप सिंह ने डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के शेयर हथिया लिए. आरोप यह भी है कि अक्षय प्रताप सिंह ने खुद को और अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर भी बना दिया है.

अक्षय प्रताप सिंह को बताया फ्रॉड

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड हैं, जिनके ऊपर पहले भी आईपीसी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने भानवी कुमारी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

facebook twitter