Hathras News: हाथरस के बूलगढ़ी कांड का फैसला आज यानी 2 मार्च को सुनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि मामले के चारों आरोपियों को कोर्ट ले जाया गया है. यह अहम फैसला सुनाए जाने के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले की सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि हाथरस आने वाले हर एक शख्स की निगरानी की जा रही है. गौरतलब है कि 14 सितंबर 2020 को बूलगढ़ी गांव में युवती के साथ वारदात हुई थी, और 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी.
पीड़ित पक्ष की वकील ने कहा, “जिस तरह से उस बेटी के साथ अपराध किया गया, गैंगरेप किया गया, मर्डर किया गया, एससी-एसटी एक्ट का यह केस है. दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.”
क्या है मामला?
आपको बता दें कि हाथरस की 19 वर्षीय पीड़िता की 14 सितंबर को उसके गांव (बूलगढ़ी) के चार लोगों द्वारा कथित दुष्कर्म के एक पखवाड़े बाद दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. पीड़िता का आधी रात को उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि आधी रात के बाद किया गया अंतिम संस्कार उनकी सहमति के बिना हुआ था और उन्हें अंतिम बार शव घर लाने की अनुमति तक नहीं दी गई थी. गौरतलब है कि इस चर्चित इस मामले में उस समय अभिनेता, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता आदि की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं थीं.