+

हाथरस कांड का फैसला आया सामने, कोर्ट ने एक को दोषी करार कर बाकी तीन आरोपी को किया बरी

Hathras News: हाथरस के बूलगढ़ी कांड का फैसला आज यानी 2 मार्च को सुना गया. फैसले के अनुसार, एससी-एसटी कोर्ट ने चार आरोपियों में से संदीप को कोर्ट ने दोषी माना है. संदीप को कोर्ट ने 3/110 और 304 के तहत दोषी करार दिया है. वहीं, कोर्ट ने तीन अन्य आरोपियों लव-कुश, रामू और रवि को […]

Hathras News: हाथरस के बूलगढ़ी कांड का फैसला आज यानी 2 मार्च को सुना गया. फैसले के अनुसार, एससी-एसटी कोर्ट ने चार आरोपियों में से संदीप को कोर्ट ने दोषी माना है. संदीप को कोर्ट ने 3/110 और 304 के तहत दोषी करार दिया है. वहीं, कोर्ट ने तीन अन्य आरोपियों लव-कुश, रामू और रवि को बरी कर दिया है. आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष फैसले से असंतुष्ट नजर आया है. पीड़ित पक्ष ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है. गौरतलब है कि 14 सितंबर 2020 को बूलगढ़ी गांव में युवती के साथ वारदात हुई थी, और 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी.

क्या है मामला?

आपको बता दें कि हाथरस की 19 वर्षीय पीड़िता की 14 सितंबर को उसके गांव (बूलगढ़ी) के चार लोगों द्वारा कथित दुष्कर्म के एक पखवाड़े बाद दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. पीड़िता का आधी रात को उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि आधी रात के बाद किया गया अंतिम संस्कार उनकी सहमति के बिना हुआ था और उन्हें अंतिम बार शव घर लाने की अनुमति तक नहीं दी गई थी. गौरतलब है कि इस चर्चित इस मामले में उस समय अभिनेता, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता आदि की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं थीं.

ADVERTSIEMENT

facebook twitter