+

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या, जानिए गोली मारने वाले कौन हैं

Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में शनिवार रात माफिया डॉन अतीक अहमद (Don Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि पुलिस दोनों को अस्पताल ले जा रही थी, तभी यह वारदात घटी. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, हत्यारे फर्जी मीडियाकर्मी बनकर आए थे और उन्होंने नजदीक […]
featuredImage

Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में शनिवार रात माफिया डॉन अतीक अहमद (Don Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि पुलिस दोनों को अस्पताल ले जा रही थी, तभी यह वारदात घटी. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, हत्यारे फर्जी मीडियाकर्मी बनकर आए थे और उन्होंने नजदीक से इस घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें कि मौके पर बाइक और माइक आईडी पड़ी हुई मिली है.

अभी तक क्या क्या पता चला:

  • करीब 7:30 बजे कल की तरह आज यानी शनिवार को भी अतीक और अशरफ को लेकर धूमगंज थाने से लेकर निकली थी पुलिस.
  • इसके बाद पुलिस धूमनगंज से झलवा इलाके के तरफ गई और आस पास दोनों को घुमाया गया. इसके बाद पुलिस घुंगरू चौराहे से वापस धूमनगंज आ गई.
  • फिर बाद में पुलिस दोनों को कटहुला गांव ले गई, जहां से हथियारों की बरामदगी भी हुई. (यह सब घटनाक्रम 9:30 बजे तक चला)
  • इसके बाद बाद कल की ही तरह दोनों को करीब 10: 30 बजे चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान यह कांड हुआ.
  • मिली जानकारी के अनुसार, तीन लोग आए थे कई, उन्होंने राउंड फायरिंग की. फिलहाल तीनों हिरासत में हैं और उन्हें नजदीकी थाने में ले जाया गया है.
  • मौके से हथियार कारतूस-बरामद किए गए हैं.
Whatsapp share
facebook twitter