UP Board result 2023: गाजियाबाद में 10वीं-12वीं के इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में 10वीं-12वीं के इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
गाजियाबाद में 10वीं-12वीं के इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
social share
google news

Ghaziabad UP Board Result Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जल्दी घोषित किया गया है. बता दें कि इस बार हाई स्कूल में 89.78% छात्र पास हुए हैं तो वहीं इंटर में 75.52% छात्रों ने परीक्षा पास की है. अब हम आपको गाजियाबाद के उन छात्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 10वीं और 12वीं में जिले में टॉप-10 स्थान हासिल किया है.

10वीं में आराध्या अग्रवाल और ऋषभ मिश्रा ने किया जिला टॉप

बता दें कि हाई स्कूल परीक्षा में गाजियाबाद की आराध्या अग्रवाल और ऋषभ मिश्रा ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है. आराध्या अग्रवाल और ऋषभ मिश्रा को 600 में से 568 मिले हैं. दोनों ने हाई स्कूल में 94.67 प्रतिशत प्राप्त किए हैं. आराध्या अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई के.एन मोदी कॉलेज से की है तो वहीं ऋषभ ने बीआरएस कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

दूसरे स्थान पर ज्योती मिश्रा रही हैं. ज्योती ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ 600 में से 567 अंक हासिल किए हैं. ज्योती ने अपनी पढ़ाई कैलाशवती इंटर कॉलेज से की है. जिले में तीसरा स्थान पिंकी ने हासिल किया है. पिंकी को 600 में से 565 अंक हासिल किए हैं. पिंकी ने अपनी पढ़ाई सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल से की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- UP Board Result: छोटे शहरों के छात्रों ने खींची बड़ी लकीर, टॉपर्स की लिस्ट में महानगरों के हाथ खाली

हाई स्कूल टॉप-10 में ये स्टूडेंट्स भी शामिल

रश्मि ने जिले में चौथा स्थान हासिल किया है. रश्मि ने 600 में से 564 अंक हासिल किए हैं. हाई स्कूल में जिले में पांचवा स्थान गुड़िया ने प्राप्त किया है. गुड़िया ने हाई स्कूल परीक्षा में 600 में से 563 नंबर हासिल किए हैं.

जिले में छठा स्थान ऋत्विक सिंह ने हासिल किया है. ऋत्विक सिंह को 600 में से 562 अंक मिले हैं. 560 नंबरों के साथ जिया रावत ने जिले में सांतवा स्थान प्राप्त किया है. टीना चौधरी ने 600 में से 558 नंबर लेकर जिले में 8वां स्थान प्राप्त किया है. दीपांशु भड़ाना और आंचल संयुक्त रूप से जिले में 9वें स्थान पर रहे हैं. दोनों को 600 में से 555 नंबर मिले हैं. जिले में 10वां स्थान अवनीश, दीपांशु और आनिया चौधरी ने संयुक्त रूप से हासिल किया है. तीनों को हाई स्कूल परीक्षा में 600 में से 554 अंक मिले हैं.

ADVERTISEMENT

12वीं में इन छात्रों ने किया जिला टॉप

इंटर की परीक्षा में अमान सैफी ने जिला गाजियाबाद टॉप किया है. अमान सैफी ने 12वीं में 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं. महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज से पढ़ाई करने वाले अमान को इंटर में 95.60 प्रतिशत अंक मिले हैं.

प्रशांत ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. प्रशांत ने 500 में से 472 अंक हासिल किए हैं. प्रशांत ने अपनी इंटर की पढ़ाई एम.एम.एच.वी इंटर कॉलेज से की है. जिले में तीसरा स्थान संयुक्त रूप से रिहान और प्रिया दत्त ने हासिल किया है. दोनों ने 94.00 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. रिहान ने अंबेडकर इंटर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है तो वहीं प्रिया दत्त ने सरदार पटेल कॉलेज से पढ़ाई की है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- अमेठी: 94 फीसदी अंक लाने के बाद भी फेल हो गई छात्रा, मार्कशीट देख हो जाएंगे हैरान

ये स्टूडेंट्स टॉप-10 में शामिल

छवि ने इंटर की परीक्षा में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. छवि ने 500 में से 461 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही निधि और दिव्या ने संयुक्त रूप से जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. दोनों ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 459 नंबर प्राप्त किे हैं.
जिले में छठा स्थान संयुक्त रूप से शरद कुमार और सचिन यादव ने हासिल किया है. दोनों को 12वीं की परीक्षा में 500 में से 457 अंक मिले हैं. जिले में सांतवे स्थान आर्यन कुमार ने प्राप्त किया है. आर्यन को 500 में से 456 अंक मिले हैं.

इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में जिले में 8वां स्थान झलक ने हासिल किया है. जिले में 9वां स्थान अरमान और 10वां स्थान मोहम्मद आसिम खान ने हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- UP Board Results 2023: फेरी लगाते हैं पिता, बांदा की अनुराधा को 12वीं में मिली UP में छठवीं रैंक, ये कहानी प्रेरक

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT