
Brajesh Pathak Viral Video: एक ओर उत्तर प्रदेश की धुरंधर पुलिस है. जिसके कस्टडी में हाईप्रोफाइल अपराधियों दिन दहाड़े गोली मार दी जाती है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम सहाब हैं, सवाल पूछिए तो झल्ला जाते हैं. हाथ जोड़ लेते हैं और चले जाते हैं. लखनऊ कोर्ट में जब से माफिया संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या की गई है, तब से सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बस्ती पहुंचे, तो पत्रकारों ने उन्होंने इस मुद्दे पर घेर लिया. पहले उन्होंने सीना ठोंक कहा कि मैं कह रहा हूं कार्रवाई होगी. और तो पुलिस पर सवाल उठाने के बजाए, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को घेरने लगे. अभी तो पुलिस और शूट आउट वाले सवाल से उभरे थे कि डिप्टी सीएम को पत्रकारों ने मेडिकल और स्वास्थ्य व्यवस्था पर घेर लिया. अब तक डिप्टी सीएम का सब्र टूट चुका था. उन्होंने हाथ जोड़ और चलते बने.