
यूपी में निकाय चुनाव के बाद अब सभी पार्टियों की नजरे 2024 लोकसभा चुनाव पर टिकी हैं. 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं इसका असर पश्चिमी यूपी की राजनीति पर भी देखने के लिए मिल रहा है. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी सुपर एक्टिव नजर आ रहे हैं. जयंत चौधरी हापुड़ पहुंचे और यहां बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता पुल के पास पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने 2024 लोकसभा चुनाव में होने वाले गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी.