लाइव

UP Lok Sabha Election Updates: दिल्ली एम्स में हुआ मुरादाबाद से BJP उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Kunwar Sarvesh Singh
kunwar sarvesh singh
social share
google news

UP Lok Sabha Election Phase 1 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को मतदान शुरू होने के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो गया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शुक्रवार को औसतन 57.90% मतदान हुआ. यूपी में सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग हुई. सहारनपुर में 63.29 %, मुरादाबाद में 57.83 %, कैराना में 60.39 %, नगीना में 59.17 %, पीलीभीत में 60.23 %, बिजनौर में 54.68 %, रामपुर में 52.42 % और मुजफ्फरनगर में 54.91 % वोटिंग हुई.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:30 PM • 20 Apr 2024

    कैसे हुआ मुरादाबाद BJP प्रत्याशी Sarvesh Singh का निधन?

    मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे. हाल ही में उनका ऑपरेशन भी वहां हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम ही उनका निधन हुआ है. मौत किस वजह से हुई, ये अभी तक सामने नहीं आया है. सीएम योगी  समेत भाजपा के बड़े नेताओं ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत काफी समय से खराब चल रही थी.

  • 08:54 PM • 20 Apr 2024

    वोटिंग के एक दिन बाद मुरादाबाद से BJP कैंडिडेट Kunwar Sarvesh Kumar का निधन, राजनाथ सिंह क्या बोले?

    मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह साल 2014 में मुरादाबाद से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे. मगर साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मगर भाजपा ने तीसरी बार यानी इस बार भी उन्हें टिकट दिया था. सर्वेश सिंह के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे ज़मीन से जुड़े नेता थे और जनता के बीच वे काफ़ी लोकप्रिय थे. उन्होंने पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए भी काफ़ी परिश्रम किया. जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वे संघर्ष करने में विश्वास रखते थे. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। ओम शान्ति!

     

  • 08:42 PM • 20 Apr 2024

    मुरादाबाद के BJP प्रत्याशी का निधन, अब क्या होगा?

    मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि कल ही इस सीट पर वोटिंग हुई थी. ऐसे में कुंवर सर्वेश सिंह का निधन भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब सवाल ये है कि भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद अब क्या होगा? इन हालातों में नियम क्या कहते हैं? चुनाव आयोग के नियम की तरफ देखें तो अगर नेशनल पार्टी के उम्मीदवार की वोटिंग से पहले मौत हो जाती है तो चुनाव आयोग उस सीट पर चुनाव रद्द कर देता है. चुनाव आयोग किसी दूसरी तारीख पर चुनावों का ऐलान करता है. 

    अगर वोटिंग होने के बाद उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो चुनाव आयोग चुनाव परिणाम का वेट करता है. अगर वोटिंग में मृतक उम्मीदवार विजयी हो जाता है तो चुनाव को रद्द कर दिया जाता है. दूसरी तरफ अगर मृतक की हार हो जाती है तो चुनाव आयोग विजेता उम्मीदवार को ही विजेता मान लेता है.

  • 08:19 PM • 20 Apr 2024

    मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन

    मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि साल 2014 में कुंवर सर्वेश सिंह भाजपा के टिकट पर मुरादाबाद सीट से लोकसभा पहुंचे थे. मगर साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा ने तीसरी बार कुंवर सर्वेश सिंह को मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. आपको ये भी बता दें कि कल यानी बीते शुक्रवार के दिन ही मुरादाबाद सीट पर वोटिंग हुई थी.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:55 PM • 20 Apr 2024

    केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज अमरोहा में सार्वजनिक बैठक करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "चुनाव में हर गठबंधन को और हर नेता को कोई भी जनसभा, महासभा करने का अधिकार होता है लेकिन वहां कल प्रधानमंत्री मोदी ने विजय की ढोलक बजा दी है...हम बहुत बड़े अंतर से अमरोहा सीट जीतेंगे...ये जितनी सभा करेंगे, भाजपा को उतना ज्यादा फायदा होगा..."

     

  • 12:37 PM • 20 Apr 2024

    ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद नगीना में माहौल बदल गया?

    नगीना लोकसभा सीट पर बीते दिन मतदान संपन्न हुआ, लेकिन ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद माहौल बदल गया? चंद्रशेखर के पक्ष में था ये बदलाव? देखिए चर्चा वरिष्ठ पत्रकारों के साथ:

     

  • ADVERTISEMENT

  • 12:30 PM • 20 Apr 2024

    बेटी अदिति के कंधों पर आया मां डिंपल के प्रचार का जिम्मा!

     

    बेटी अदिति के कंधों पर आया मां डिंपल के प्रचार का जिम्मा, जानें उन्होंने क्या कहा?

     

  • 12:22 PM • 20 Apr 2024

    सीएम योगी बोले- अबतक के जो रुझान हैं वो स्पष्ट करते हैं कि...

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण के मतदान के बाद यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की जीत का दावा कर दिया, पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा पर खड़े किए सवाल.

     

    अबतक के जो रुझान हैं वो स्पष्ट करते हैं कि पूरे देश में आम जनमानस का मत फिर एक बार मोदी सरकार के लिए है: सीएम योगी

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण के मतदान के बाद यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की जीत का दावा कर दिया, पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा पर… pic.twitter.com/QbDf3u5wON

    — UP Tak (@UPTakOfficial) April 20, 2024
  • 12:09 PM • 20 Apr 2024

    निरहुआ के जनसंख्या वाले बयान पर बदायूं के इस मुस्लिम शख्स ने क्या कह दिया?

     

    आजमगढ़ से निर्वतमान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जनसंख्या को लेकर बयान दिया तो बदायूं के इस मुस्लिम शख्स को गुस्सा आ गया. हालांकि उनके खुद 11 बच्चे हैं. सुनिए उन्होंने क्या कहा?

     

  • 12:06 PM • 20 Apr 2024

    ये जितनी सभाएं करेंगे, एक सभा से हमारा 1 लाख वोट बढ़ जाएगा: मौर्य

    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये जितनी सभाएं करेंगे, एक सभा से हमारा लगभग 1 लाख वोट बढ़ जाएगा, हम तो चाहते हैं कि पूरा देश छोड़कर के राहुल गांधी जी उत्तर प्रदेश में जनसभा करें और हमारा वोट बढ़ता रहे क्योंकि हमारे लिए राहुल और अखिलेश स्टार प्रचारक साबित हो रहे हैं."

     

  • 11:41 AM • 20 Apr 2024

    गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों पर केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

  • 11:40 AM • 20 Apr 2024

    भाजपा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की गोदाम बन गयी है: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, "भाजपा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की गोदाम बन गयी है तथा अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को आज भाजपा में ही जगह मिल रही है. सारे अपराधी और भ्रष्टाचारियों को भाजपा संरक्षण दे रही है."

  • 11:39 AM • 20 Apr 2024

    पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भाजपा का सफाया कर दिया: अखिलेश

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भाजपा का सफाया कर दिया है.

  • 11:29 AM • 20 Apr 2024

    इमरान मसूद ने ये क्या कह दिया?

    यूपी में पहले चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने दावा करते हुए कहा कि इस उन्हें 8 लाख वोट मिलेंगे. अब 4 जून को देखना यह दिलचस्प होगा कि मसूद का दवा कितना सही साबित होता है. 

  • 10:18 PM • 19 Apr 2024

    सहारनपुर में वोटिंग के बाद कौन पड़ा भारी?

    वोटिंग के बाद क्या सहारनपुर में दिखा त्रिकोणीय मुकाबला? सहानरपुर में किसका पलड़ा रहा भारी? इमरान मसूद के चुनाव का क्या हुआ, पूरे दिन चप्पा-चप्पा छानने के के बाद स्थानीय पत्रकारों ने बता दिया, देखिए.

     

  • 07:40 PM • 19 Apr 2024

    पीलीभीत में दिन के बाद अचानक इसलिए बढ़ने लगा वोट प्रतिशत

    आज उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें पीलीभीत लोकसभा सीट भी शामिल थी. पीलीभीत में दिन के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला. दिन के बाद मुसलमानों की लंबी-लंबी लाइन वोटिंग सेंटर के बाहर दिखने लगी. इसे चर्चाओं में आ गया. यूपी तक ने इसको लेकर पीलीभीत के पत्रकारों से बात की. उनका कहना था कि आज जुमे का दिन था. ऐसे में मुस्लिम समाज ने नमाज पढ़ने के बाद ही वोट दिया. मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के बाद ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. इसी वजह से दिन के बाद अचानक वोट प्रतिशत भी बढ़ा और मुसलमानों की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई. पूरी बात जानिए.

  • 06:49 PM • 19 Apr 2024

    मुरादाबाद SSP से भिड़ीं सपा प्रत्याशी रूचिवीरा, जानें वजह

    मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रूचिवीरा ने SSP से कहा 'गिरफ्तार कर लो मुझे. हमें क्यों परेशान किया जा रहा है. हमें जाने दो.' इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल आपको बता दें कि अंसार इंटर कालेज मतदान केंद्र पर रुचिवीरा पहुंची थीं. इस दौरान उनकी गाड़ी बीच में थी जिससे वहां जाम लग गया. उसी समय वहां एसएसपी अपनी टीम के साथ पहुंचे और बीच रास्ते में गाड़ी हटाने को कहा. तब रुचिवीरा ने एसएसपी हेमराज मीणा से बहस करनी शुरू कर दी.हालांकि वहां मौजूद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रुचिवीरा को समझाया. लेकिन रुचिवीरा ऊंची आवाज में बोलती रहीं मुझे गिरफ्तार कर लो.

  • 06:40 PM • 19 Apr 2024

    बसपा की नई लिस्ट आई सामने

    लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने उत्तर प्रदेश के लिए  11 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी की है. हरदोई से भीमराव अंबेडकर, संतकबीरनगर से मो. आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सचान, फिरोजाबाद से चौ. बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मो. मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहरिवार, वाराणसी से सैयद नेयाज अली, मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है.

  • 06:39 PM • 19 Apr 2024

    इमरान मसूद ने किया बड़ा दावा

    यूपी में पहले चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में उन्हें 8 लाख वोट मिलेंगेे. 

  • 06:09 PM • 19 Apr 2024

    UP में पहले फेज की 8 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग

    आपको बता दें कि UP में पहले फेज की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. अब सिर्फ वही लोग मतदान कर रहे हैं जो पहले से केंद्र पर मौजूद हैं, कोई नया मतदाता अब वोट नहीं कर पाएगा. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.

  • 05:48 PM • 19 Apr 2024

    यूपी की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.54 % वोटिंग हुई

    आपको बता दें कि यूपी की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.54 % वोटिंग हुई है.

  • 05:35 PM • 19 Apr 2024

    राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर पसरा सन्नाटा!

    पश्चिमी यूपी में ठाकुर समाज बीजेपी के विरोध की बात कर रहा था. ऐसे में मतदान के दिन पोलिंग बूथ पहुंच कर यूपी Tak ने सच्चाई जानने की कोशिश की, देखिए वीडियो.

     

  • 05:06 PM • 19 Apr 2024

    इकरा हसन ने कैराना के लोगों से की भावुक अपील

    इकरा हसन ने कहा, "प्यारे कैराना वासियों, आपका चुनाव पूरा देश देख रहा है सभी का आशीर्वाद दुआ आपके साथ है. मतदान खत्म होने में बहुत कम समय बचा जिस भी मतदाता ने अभी तक वोट नहीं डाला वो जल्दी मतदान स्थलों पर पहुंचकर मतदान करें आपका एक-एक वोट कैराना के विकास एवं बदलाव का भागीदार है."

     

  • 05:02 PM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच अखिलेश ने कही ये बात

    पहले चरण के मतदान के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ़्लाप हो गया है। जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डायलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन."

     

  • 04:16 PM • 19 Apr 2024

    आखिर क्या होता है NOTA? यहां जानिए

    देश में लोकसभा चुनावों के लिए जबर्दस्त माहौल है. इस बीच पहले फेज की वोटिंग चल रही है. इस बीच लोग EVM में नोटा भी दबा रहे हैं. आखिर क्या होता है ये NOTA? इस लिंक को क्लिक कर विस्तार से जानिए.

  • 03:53 PM • 19 Apr 2024

    जयंत ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कसा तंज

    RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, "वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?... वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं... उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विज़न के साथ काम कर रही है... पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं."

  • 03:43 PM • 19 Apr 2024

    यूपी की 8 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 47.44% मतदान.

    आपको बता दें कि यूपी की 8 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.44% मतदान हुआ है.

  • 03:30 PM • 19 Apr 2024

    मुरादाबाद में 3 बजे तक 46.28% हुआ मतदान

    आपको बता दें कि मुरादाबाद में 3 बजे तक 46.28% मतदान हुआ है.

  • 03:27 PM • 19 Apr 2024

    ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि रामपुर में 3 बजे तक 42.77% मतदान हुआ है.

    ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि सहारनपुर में 3 बजे तक 53.31% मतदान हुआ है.

  • 03:25 PM • 19 Apr 2024

    रामपुर में 3 बजे तक हुआ 42.77% मतदान

    ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि रामपुर में 3 बजे तक 42.77% मतदान हुआ है.

  • 03:16 PM • 19 Apr 2024

    सपा सांसद एसटी हसन के घर पहुंची पुलिस, जानें क्या है मामला?

    मुरादाबाद के निवर्तमान सपा सांसद एसटी हसन के घर और ऑफिस पुलिस पहुंची. बता दें कि एसटी हसन पर इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से पर्चियां डाउनलोड करने का आरोप है. एसटी हसन ने बताया, "मेरे ऑफिस में कंप्यूटर चलते रहते हैं. इलेक्शन चल रहा है. लोगों को परेशानी हो रही है कि हमारा वोट कहां है. इलेक्शन कमीशन की साइट पर वो देखकर बताया जा रहा है. मेरे अपने घर की पर्चियां नहीं आईं वो पर्चियां निकालने के लिए मैंने इनसे कहा था. एक शख्स, टू स्टार दारोगा लग रहा था सोहित सिवाल नाम है उसका. वो अंदर आकर डायरेक्ट मेरे कंप्यूटर में घुसा, बिना किसी की इजाजत के. एक सांसद का उसे प्रोटोकाल नहीं मालूम है. जब मना किया गया तो मेरे स्टाफ के साथ मिस विहेव किया गया और वीडियो बनाने लगा.जब मेरे स्टाफ ने उसकी वीडियो बनाया तो भाग गया.
     

  • 03:09 PM • 19 Apr 2024

    कैराना में सपा के साथ हुआ खेल?

    सपा ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "कैराना लोकसभा में मुस्लिम महिलाओं को परेशान कर रहा प्रशासन, मतदान को कर रहा प्रभावित। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 02:57 PM • 19 Apr 2024

    डिप्टी CM केशव मौर्य और राम गोपाल यादव के बीच हो गई तीखी बहस

     

    राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए उन्हें स्टूल मंत्री तक कह डाला, जिसके बाद हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार पलटवार किया, सुनिए.

     

  • 02:53 PM • 19 Apr 2024

    पीएम मोदी ने की जमकर सीएम योगी की तारीफ

    पहले चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने कहा लिख लो- योगी जी के नेतृत्व में 14 का रिकॉर्ड टूटेगा, 19 का रिकॉर्ड टूटेगा। 14 और 19 दोनों रिकॉर्ड तोड़कर इस बार उत्तर प्रदेश नया इतिहास बनाने वाला है."

     

  • 02:44 PM • 19 Apr 2024

    सपा ने लगाया आरोप तो डीएम सहारनपुर ने दिया जवाब

    सपा ने X पर कहा, "सहारनपुर लोकसभा के सहारनपुर नगर के बूथ संख्या 51, 52, 53 पर बीजेपी के लोग मतदाताओं को धमका कर मतदान कर रहे प्रभावित. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो." सपा के इस पोस्ट के जवाब में डीएम सहारनपुर ने कहा, "संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपरोक्त मतदान केंद्र पर मौजूद है केंद्र पर कोई भी बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं है. अवगत कराना है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान जारी है."

     

  • 02:34 PM • 19 Apr 2024

    पीलीभीत: इस गांव के लोगों ने लगाया चुनाव बहिष्कार का आरोप

    बहेड़ी के इनायतपुर माजरा गांव में ट्रांसफॉर्मर ना लगने और लाइट ना आने को लेकर गांव के लोगों ने वोट डालने का बहिष्कार कर दिया. गांव वालों ने कहा कि 'अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक हम वोट नहीं  डालेंगे." 

  • 02:31 PM • 19 Apr 2024

    इकरा ने जब वोट डाला तब ऐसा था नजारा

     

    कैराना से सपा  प्रत्याशी इकरा हसन ने डाला वोट. आपको बता दें कि इस सीट से बसपा ने श्रीपाल सिंह और बीजेपी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है.

     

  • 02:29 PM • 19 Apr 2024

    सपा प्रत्याशी ने लगाया मतदान को डिस्टर्ब करने का आरोप

     

    मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने भाजपा प्रत्याशी पर मतदान को डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने उनके एजेंट को भी धमकाने का बड़ा आरोप लगाया है, सुनिए क्या कुछ बोले हरेंद्र मलिक.

     

  • 02:22 PM • 19 Apr 2024

    रामपुर के मुसलमानों ने बताया किस मुद्दे पर डाला वोट?

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज यूपी की 8 सीटों पर मतदान चल रहा है. ऐसे में रामपुर पहुंचे यूपी Tak के पत्रकार ने वोट डालकर आए कुछ मुस्लिम वोटर्स से बातचीत की है. क्या रामपुर में कोई खेल हो गया है? देखिए पूरी बातचीत.

     

  • 02:06 PM • 19 Apr 2024

    यूपी की 8 सीटों पर दोपहर एक बजे तक हुई इतनी वोटिंग

    यूपी में लोकसभा  चुनाव के पहले चरण (19 अप्रैल 2024) की वोटिंग के अबतक के आंकड़े सामने आ गए हैं.  उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत 36.96 है. दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत, कैराना में 37.92 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, बिजनौर में 36.08 प्रतिशत, नगीना (अ०जा०) में 38.28 प्रतिशत, मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत, रामपुर में 32.86 प्रतिशत और पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यानी सबसे अधिक वोटिंग अबतक सहारनपुर में देखने को मिली है.

  • 01:44 PM • 19 Apr 2024

    मारपीट कर रहे भाजपा कार्यकर्ता: मालिक

    हरेंद्र मालिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. हरेंद्र मालिक ने कहा है कि संजीव बालियान के गांव कुटबा-कुटबी का बूथ कैप्चरिंग कर लिया गया है.  
     

  • 01:43 PM • 19 Apr 2024

    बालियान ने हरियाणा से 400 लोग बुलाए हैं: मालिक

    सपा प्रत्याशी हरेंद्र मालिक ने कहा, "सपा उम्मीदवार हरेंद्र मालिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवार ने हरियाणा से यहां 400 लोग बुलाएं हैं. ये सभी लोग फर्जी वोट डलवा रहे हैं. गांव कुटबा-कुटबी में खूब फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है. उनका कहना है कि यहां जनता और सरकार के बीच चुनाव है. मगर भाजपा हर तरह से यहां पर धाधली करना चाह रही है."

  • 01:34 PM • 19 Apr 2024

    सपा प्रत्याशी हरेंद्र मालिक का आरोप- 2 बजे के बाद बालियान के लोग बूथ कैप्चर करेंगे

    सपा प्रत्याशी हरेंद्र मालिक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "ये लोग कुटबी गांव में फर्जी वोट डलवा रहे हैं. शहर में इनकाएसडी कॉलेज, मदन मोहन मालवीय कॉलेज, डीएवी कॉलेज, ग्रीन चैम्बर और मंडी के कई बूथ पर इनका 2 बजे के बाद बूथ कैप्चरिंग का प्लान है. 2 बजे जकार ये लोग फैल जाएंगे और 4 से 6 बजे तक बूथ कैप्चरिंग करेंगे."

  • 01:21 PM • 19 Apr 2024

    सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने बूथ कैप्चरिंग के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा

    मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने बूथ कैप्चरिंग के संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. हरेंद्र मलिक के पत्र को कांग्रेस ने X पर शेयर करते हुए लिखा, "मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के कुटबा कुटबी गांव में BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी दबंगई से बूथ कैपचर कर रखा है. वहां के लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. लोगों को मार-पीट कर भगाया जा रहा है." कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग से सवाल किया है.

     

  • 01:03 PM • 19 Apr 2024

    'मुसलमानों को परेशान कर रखा है'...देवबंद में महिलाओं ने ये क्या कह दिया?

     

    देवबंद में वोट डालकर आईं कुछ मुस्लिम महिलाओं से यूपी Tak ने बातचीत की. बातचीत के दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस बार किन मुद्दों को लेकर अपना वोट डाला है.

     

  • 01:02 PM • 19 Apr 2024

    यूपी कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडेय ने परिवार संग वोट डाला

     

    यूपी कांग्रेस के इंचार्ज और पार्टी के महासचिव अविनाश पांडेय ने अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ वोट डाला. अविनाश पांडेय ने X पर तस्वीरें पोस्ट की और लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से मतदान करने की अपील भी की.

     

  • 12:42 PM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच संगीत सोम ने संजीव बालियान को लेकर दिया विस्फोटक बयान?

    जब क्षेत्र में नाराजगी चल रही थी तो बालियान जी मनाने क्यों नहीं आए? इस पर संगीत सोम ने कहा, "मैं उनसे पूछूंगा कि वो मनाने क्यों नहीं आए." संगीत सोम ने दावा करते हुए कहा कि अगर क्षेत्र के लोगों के बीच कोई नाराजगी होगी तो उन्हें वो मना लेंगे. 

  • 12:38 PM • 19 Apr 2024

    भाजपा 400 पार कर रही है: संगीत सोम

    वोट डालकर आए संगीत सोम ने यूपी तक से बातचीत में कहा, "हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, देश के पीएम ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार. और भाजपा 400 पार कर रही है." 

  • 12:27 PM • 19 Apr 2024

    सहारनपुर में वोट डालने पहुंची महिलाओं ने बताए अपने मुद्दे

     

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. ऐसे में सहारनपुर के जैन डिग्री कॉलेज पोलिंग बूथ पर हमारे पत्रकार ने वोट डालने आए लोगों से उनके मुद्दों को लेकर बातचीत की, देखिए वीडियो:

     

  • 12:26 PM • 19 Apr 2024

    शामली में 2.5 फीट के अजीम अपनी बेगम के साथ वोटिंग करने आए

    कैराना में ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बुशरा के साथ वोट डाला. इस दौरान अजीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैराना में आने की मांग कर डाली. उन्होंने कैराना के लिए मेट्रो ट्रेन, लड़कियों के लिए कॉलेज और हवाई अड्डे की मांग की है. अजीम मंसूरी ने कहा वह प्यार मोहब्बत और भाईचारे के लिए वोट डालने आए हैं और कैराना क्षेत्र का विकास चाहते हैं. 

  • 12:08 PM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच चंद्रशेखर ने दिया बड़ा बयान

    वोटिंग के बीच चंद्रशेखर ने कहा, "70% बूथों पर हम जीत रहे हैं और 30% में बाकि सब हैं."

  • 12:04 PM • 19 Apr 2024

    कैराना में इकरा हसन को लेकर क्या बोले लोग?

    चुनाव किस ओर जा रहा है यह कहना अभी मुश्किल है. दोनों तरफ बराबर की टक्कर है. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा प्रत्याशी इकरा हसन पर अपना विश्वास जताया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा, "इकरा कैराना की निवासी हैं. सभी के लिए काम करती हैं."

  • 11:48 AM • 19 Apr 2024

    जयंत चौधरी के इलाके में कौन कर रहा है उलट फेर?

    जानिए रालोद चीफ जयंत चौधरी के इलाके में कौन रहा है उलटफेर?

     

     

  • 11:42 AM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच चंद्रशेखर ने किया INDIA अलाइंस को समर्थन देने का ऐलान

    पहले चरण की वोटिंग के बीच चंद्रशेखर ने अपना चुनाव जीतने के बाद INDIA अलाइंस को बिना शर्त के समर्थन देने का ऐलान किया है.

  • 11:32 AM • 19 Apr 2024

    लोटे में नमक डालकर राजपूत समाज के लोगों ने खाई BJP को हराने की कसम!

     

    पश्चिमी यूपी में बीजेपी और राजपूतों के बीच छिड़ी जंग, मुजफ्फरनगर में यूपी Tak की टीम ने राजपूतों से इस मुद्दे पर बात की है.

     

  • 11:24 AM • 19 Apr 2024

    बिजनौर 108 साल की महिला नहीं डाल पाईं वोट

    बिजनौर में इस बार 108 साल की महिला प्रशासन की गलती के कारण अपना वोट नहीं डाल पाई हैं. बता दें कि वह पिछले 90 साल से वोट डाल रही हैं, लेकिन इस बार ऐसा न हो सका.
     

  • 11:16 AM • 19 Apr 2024

    कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं: पीएम

    PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं. हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को ये लोग सिर्फ वोटबैंक के लिए खारिज कर रहे हैं...बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने आप को यदुवंशी कहने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि आप भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका का अपमान करने वालों के साथ कैसे समझौता कर सकते हो?"

     

  • 11:11 AM • 19 Apr 2024

    पीएम मोदी राहुल-अखिलेश को लेकर बोले- 'दो शहजादों की शूटिंग चल रही है'

    अमरोहा में PM नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दो शहजादों की शूटिंग चल रही है, जनता इन्हें नकार चुकी है.'

  • 11:05 AM • 19 Apr 2024

    कांग्रेस, सपा, बसपा सरकारों में किसानों की समस्याओं नहीं सुनी जाती थीं: पीएम

    PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस, सपा, बसपा सरकारों में यहां किसानों की समस्याओं को न सुना जाता था, न देखा जाता था और न ही उनकी परवाह की जाती थी. लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए दिन रात काम कर रही है...यूरिया की बोरी अमेरिका में 3 हजार में मिलती है. वही यूरिया हम भारत में किसानों को 300 रुपए से भी कम कीमत में देते हैं."

     

  • 10:56 AM • 19 Apr 2024

    वीडियो में देखें पीएम ने शमी के लिए क्या कहा?

    पीएम मोदी ने कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है."

     

  • 10:54 AM • 19 Apr 2024

    सामाजिक न्याय का सपना अब मोदी पूरा कर रहा है: पीएम

    वोटिंग के बीच अमरोहा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर SC/ST और OBC को सिर्फ धोखा ही देती रहीं. जो सपना ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, चौधरी चरण सिंह जी का था... सामाजिक न्याय का वो सपना अब मोदी पूरा कर रहा है."

     

  • 10:53 AM • 19 Apr 2024

    सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने अधिकारियों को क्यों दे दी धमकी?

     

    मुजफ्फरनगर सीट से सपा प्रत्याशी ने यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान कहा कि यहां जनता जीत रही है, सत्ता हार रही है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के लिए कहा, "उन्हें राजनीति का अनुभव कम है."

     

  • 10:51 AM • 19 Apr 2024

    अपने परिवार संगे इमरान मसूद ने डाला वोट

     

    सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद वोट डालने के लिए पूरी फैमिली के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे, सामने आया वीडियो:

     

  • 10:48 AM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने अमरोहा में की मोहम्मद शमी की तारीफ

    यूपी के अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, उसे पूरी दुनिया ने देखा है." खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया है और सीएम योगी की सरकार 2 कदम आगे बढ़ते हुए यहां युवाओं के लिए स्टेडियम भी बना रही है. 
    
  • 10:44 AM • 19 Apr 2024

    शामली में इस गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

    आपको बता दें कि कैराना लोकसभा क्षेत्र के रसूलपुर गुजरान गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. लोकसभा चुनाव 2019 में हुए मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.

  • 10:29 AM • 19 Apr 2024

    10 बजे तक सब क्लियर हो... वोटिंग के बीच झूला झूल रहे इमरान मसूद का बड़ा दावा

    इमरान मसूद ने कहा है कि, 'देखिए चुनाव सौहार्द का चल रहा है. दलितों की लाइन लगी हुई है वोट डाल रहे हैं. ठाकुर मजबूती के साथ निकल कर वोट डाल रहे हैं. हिंदू मुस्लिम प्यार से वोट डाल रहे हैं. 10 बजे तक क्लियर हो जाएगा. दो तीन जगहों से ईवीएम की खराबी की खबर आई थी अब ठीक हो गई है.'

     

  • 10:20 AM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच में ही संजीव बालियान ने इतनी सीटों पर जीत का किया दावा

    'पहले चरण की आठों सीटें NDA के पाले में आ रही हैं', मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने कह दी बड़ी बात. संगीत सोम को लेकर क्या कहा? सुनिए. 

     

  • 10:12 AM • 19 Apr 2024

    हरेंद्र मलिक के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी ने ये कहा

    सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा की 'खिसियानी बिल्ली खम्बा नौंचे. वे लगातार हराते हुए ऐसे बयान देते हैं. मुझे बाहर से आदमी बुलाने की क्या जरूरत है. मेरे पास यहां पर बहुत आदमी हैं. चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है."

  • 10:08 AM • 19 Apr 2024

    मुरादाबाद में बूथ पर तैनात ये मुस्लिम महिला कौन हैं?

     मुरादाबाद में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए मुस्लिम महिलाओं को पोलिंग बूथ पर नियुक्त किया गया है.

  • 10:00 AM • 19 Apr 2024

    सहारनपुर में सुबह 9 बजे कितना % मतदान हुआ?

    सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक मतदान 14.46% मतदान हुआ है.

  • 09:56 AM • 19 Apr 2024

    Democracy के लिए ईद का दिन है ये: मोहिबुल्ला नदवी

    रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्ला नदवी सुबह-सुबह ही वोट देने निकल गए. यूपी Tak से कहा: Democracy के लिए ईद का दिन है ये. सुनिए Azam Khan फैक्टर को लेकर क्या बोले नदवी:

     

  • 09:40 AM • 19 Apr 2024

    पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक % हुआ मतदान?

    आपको बता दें कि पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.08% मतदान हुआ है.

     

     

     

  • 09:37 AM • 19 Apr 2024

    जानें रामपुर में सुबह 9 बजे तक कितनें हुआ मतदान?

    आपको बता दें कि रामपुर में सुबह 9 बजे तक 10.66% मतदान हुआ है.

  • 09:37 AM • 19 Apr 2024

    9 बजे तक तक मुजफ्फरनगर में 12.1% मतदान हुआ

    आपको बता दें कि सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरनगर में  12.1% मतदान हुआ है.

  • 09:36 AM • 19 Apr 2024

    कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन को किस बात का डर सता रहा है?

     

    यूपी Tak ने इकरा से बातचीत की तो उन्होंने दिल की सारी बातें कह दीं. उन्होंने कहा, "उम्मीद है स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हो."

     

  • 09:29 AM • 19 Apr 2024

    सहारनपुर की पोलिंग एजेंट ईशा अरोड़ा का वीडियो क्यों हो रहा वायरल?

    लोकसभा चुनाव को लेकर आज यानी शुक्रवार को पहले फेज की वोटिंग की जा रही है. बता दें कि पहले फेज में  8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इनमें पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर शामिल हैं. वोटिंग के बीच पोलिंग एजेंट ईशा अरोड़ा की खूब चर्चा है. इस लिंक को क्लिक कर जानें कौन हैं ईशा अरोड़ा?

  • 09:23 AM • 19 Apr 2024

    भाजपा यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने डाला वोट

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मुरादाबाद के विल्सोनिया स्कूल में बने मतदान केंद्र में डाला वोट.

  • 09:21 AM • 19 Apr 2024

    कैराना में सपा ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप

     

    कैराना लोकसभा के बूथ संख्या 94 पर मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे पीठासीन अधिकारी, किया जा रहा परेशान। संज्ञान ले चुनाव, आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

     

  • 09:09 AM • 19 Apr 2024

    पीलीभीत में इस बूथ पर सुबह से पड़े हैं 2 वोट!

    पीलीभीत की ऑफीसर कॉलोनी से निकास न मिलने से नाराज गांव बक्सपुर के ग्रामीणों ने मतदान में भाग नहीं लिया. बूथ के बाहर तमाम ग्रामीण खड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां सुबह से अभी तक दो वोट पड़े हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को लेकर प्रशासनिक अमला गांव में पहुंच गया है.

  • 09:05 AM • 19 Apr 2024

    संजीव बालियान ने डाला वोट

    आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने अपना वोट डाल दिया है.

  • 09:01 AM • 19 Apr 2024

    कैराना में वोटिंग के बीच सपा ने लगाया ये आरोप

    सपा ने X पर कहा, "कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 08:57 AM • 19 Apr 2024

    मुजफ्फरनगर में सपा कैंडिडेट हरेंद्र मलिक के काफिले पर पुलिस का एक्शन

     

    मुज़फ्फरनगर में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने प्रेमपुरी मतदान स्थल पर परिवार के साथ वोट दिया. इस दौरान सपा प्रत्याशी के काफिले की एक गाड़ी को पुलिस ने सीज भी कर लिया, जिसपर हल्की-फुल्की बहस देखने को मिली.
     

     

  • 08:56 AM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच सहारनपुर की मुस्लिम महिला रेहाना ने ये क्या कह दिया?

    वोटिंग के बीच सहारनपुर की मुस्लिम महिला रेहाना ने कहा, "सब अच्छा होना चाहिए, महंगाई कम हो और लोग सुकून से रहें."

  • 08:48 AM • 19 Apr 2024

    सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने डाला वोट

     सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने अपने गांव फुलास अकबरपुर में अपने मत का प्रयोग किया और कहा कि 'हमारे सीधी टक्कर भाजपा से है क्योंकि गठबंधन का प्रत्याशी कहीं नहीं है.'

  • 08:46 AM • 19 Apr 2024

    देखें चंद्रशेखर ने क्या आरोप लगाया?

     

    चंद्रशेखर आजाद ने अधिकारियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "आधार कार्ड होने के बावजूद वोट नहीं डालने दे रहे हैं." साथ ही आज़ाद ने कैमरों के रुख पर भी सवाल खड़े किए.

     

  • 08:43 AM • 19 Apr 2024

    भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने किया मतदान

    रामपुर में पहले चरण के मतदान को लेकर लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने अपने गांव खैरुल्लाहपुर में मतदान किया है. मतदान के बाद घनश्याम सिंह लोधी मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है और अपने मत का हर किसी को प्रयोग करना चाहिए क्योंकि 5 साल में एक बार यह पर्व आता है. 
     

  • 08:38 AM • 19 Apr 2024

    साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये: चंद्रशेखर

    चंद्रशेखर ने X पर कहा, "बाबा साहेब ने कहा था पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैंने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा. नगीना लोकसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं आपका एक-एक वोट नगीना के साथ-साथ प्रदेश और देश के भविष्य का फैसला करेगा. साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये."

     

  • 08:37 AM • 19 Apr 2024

    चंद्रशेखर बोले- अगर सरकार इस तरह का दबाव बनाएगी तो फिर हम...

    चंद्रशेखर ने कहा, "अगर सरकार इस तरह का दबाव बनाएगी तो फिर हम सोचेंगे. जहां-जहां EVM की गड़बड़ी होगी वहां-वहां मैं जाऊंगा. और जहां गुंडागर्दी हो रही है, वहां भी जाऊंगा."
     

  • 08:27 AM • 19 Apr 2024

    वोटिंग के बीच नगीना में चंद्रशेखर ने लगाया बड़ी गड़बड़ी का आरोप

    वोटिंग के बीच नगीना में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर ने कहा, "10 से ज्यादा EVM ख़राब होने की सूचना मिली है. CCTV कैमरों का रुख अजीब डायरेक्शन में किया गया है, ऐसा लग रहा है कि जैसे लापरवाही बरती गई हो. आधार कार्ड के बाद भी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं. गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार के दबाव में पुलिस अधिकारी काम कर रहे हैं, ये सही नहीं है."

  • 08:19 AM • 19 Apr 2024

    मुजफ्फरनगर में दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे

     

    मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची.

     

  • 08:18 AM • 19 Apr 2024

    कौन हैं ईशा अरोड़ा जिनकी सहारनपुर में लगी है ड्यूटी?

    सहारनपुर लोकसभा चुनाव में गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में मतदान केंद्र पर ड्यूटी दे रहीं ईशा अरोड़ा से जब हमने पुछा कि ड्यूटी के दौरान महिलाओं किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. तो उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग की व्यवस्था बहुत अच्छी है. उन्हें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ता है. बता दें कि ईशा अरोड़ा स्टेट बैंक में कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में लगी है. उनकी ड्यूटी मतदान अधिकारी (प्रथम) के रूप में लगी है.

  • 08:02 AM • 19 Apr 2024

    रामपुर में मुस्लिम मतदाताओं के मन में क्या है?

    रामपुर के मोहम्मद कासिम नामक मुस्लिम मतदाता ने कहा कि उन्होंने विकास और रोजगार के लिए अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा कि बदलाव होना चाहिए. वहीं, नूर हसन नामक मतदाता ने कहा कि उन्होंने विकास और बदलाव के लिए अपना वोट डाला है. शरीफ नामक मतदाता ने कहा कि वह ऐसा बदालव चाहते हैं जिससे देश आगे बढ़े.

  • 07:55 AM • 19 Apr 2024

    नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में मोहब्बत की दुकान: राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, :आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए."

     

     

  • 07:52 AM • 19 Apr 2024

    अभी तक सब सही है कुछ गड़बड़ होगा तो सही करेंगे: बालियान

    मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान कहा, "अभी तक मतदान अच्छा चल रहा है. लम्बी लाइनें हैं. अगर कुछ गड़बड़ होगा तो उसे सही करेंगे."

  • 07:49 AM • 19 Apr 2024

    सहारनपुर में EVM हुई खराब

    ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि सहारनपुर में बूथ नंबर 117 की ईवीएम मशीन खराब हो गई है, जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • 07:47 AM • 19 Apr 2024

    यहां दूसरे और तीसरे में लड़ाई: लखनपाल

    सहारनपुर के भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल ने कहा, "देखिए यहां दूसरे और तीसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा है. भाजपा यहां बहुत आगे है."

  • 07:46 AM • 19 Apr 2024

    भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल ने वोट डालकर कही ये बात

    अपना वोट डालने के बाद सहारनपुर के भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल ने कहा, "मैं अपना वोट डालकर आया हूं. बहुत प्रचंड बहुमत से हम इस सीट को जीतेंगे और केंद्र में अपनी सरकार भी बनाएंगे."

  • 07:41 AM • 19 Apr 2024

    बिजनौर की फर्स्ट टाइम वोटर आरती ने क्या कहा?

    बिजनौर की फर्स्ट टाइम वोटर आरती ने कहा कि उन्होंने सरकारी जॉब के लिए वोट किया है और जब उंगलियों पर स्याही लगी तब उनके दिमाग में लड़कियों की शिक्षा को लेकर मुद्दा था.

  • 07:36 AM • 19 Apr 2024

    रामपुर के मुस्लिम मतदाता ने कही ये बात

    रामपुर के एक मुस्लिम मतदाता ने कहा, "हम यह चाहते हैं कि अच्छी सरकार आए, अच्छा विकास हो. हमें कुछ फायदा हो और कोई परेशानी न हो. इसलिए हम वोट डालना चाहते हैं और सुकून चाहते हैं."

  • 07:32 AM • 19 Apr 2024

    रामपुर के पोलिंग बूथ पर सुबह सुबह लगी मतदातओं की लाइन

    प्रथम चरण के चुनाव को लेकर रामपुर में मतदान केंद्र पर लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहै हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लोगों में काफी उत्साह है. अपने-अपने वोट डालने को लेकर सुबह से ही लोग घरों से निकलकर बूथ पर पहुंच रहे हैं. 
  • 07:25 AM • 19 Apr 2024

    कैराना में मतदान केंद्र 46 पर मशीन नहीं कर ही काम

    कैराना से ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि यहां मतदान केंद्र 46 पर मशीन नहीं चल रही है, जिसकी वजह से मतदाता नाराज बताए जा रहे हैं.
  • 07:23 AM • 19 Apr 2024

    प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे: जितिन प्रसाद

    यूपी के मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद कहते हैं, "आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और कमल खिलेगा..."


     

  • 07:16 AM • 19 Apr 2024

    पीएम मोदी ने की ये अपील

    प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!"

     

  • 07:13 AM • 19 Apr 2024

    नगीना लोकसभा सीट पर शुरू हुई वोटिंग

    उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. लोगों का पोलिंग बूथ पर आना शुरू हो चूका है. पुलिस प्रशाशन के साथ-साथ पोलिंग पार्टियां भी पूरी मुस्तेदी के साथ वोटिंग प्रोसेस को शुरू कर चुकी हैं.

  • 07:12 AM • 19 Apr 2024

    मुजफ्फरनगर, कैराना में मतदान हुआ शुरू

    आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर और कैराना में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

  • 07:06 AM • 19 Apr 2024

    इस बार कैराना या पश्चिमी यूपी में कोई मोदी लहर नहीं: इकरा

    इकरा हसन ने कहा, "बीजेपी परिवारवाद पर नहीं बोल सकती क्योंकि यह एक जिम्मेदारी थी जो मुझे लेनी थी...मेरे परिवार को फर्जी मामलों में जेल भेज दिया गया था. इस बार कैराना या पश्चिमी यूपी में कोई मोदी लहर नहीं है. डमी उम्मीदवार मोदी जी के नाम के तहत विजेता के रूप में पेश नहीं किए जा सकते."

  • 06:58 AM • 19 Apr 2024

    मुस्लिम ही नहीं सभी मुझे वोट देंगे

    कैराना से उम्मीदवार इकरा हसन ने यूपी Tak से खास बातचीत में कहा, "चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए. यह चुनाव सांप्रदायिक नहीं हैं. एक महिला उम्मीदवार के रूप में...मैं महिला शिक्षा पर बात करती हूं. सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, जाट-राजपूत-सैनी-जाटव-कश्यप सभी मुझे वोट देंगे."
     

  • 06:55 AM • 19 Apr 2024

    मतदान से पहले जितिन प्रासाद ने की ये अपील

    पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है... सभी लोग आने वाले 5 सालों में मोदी सरकार की परिकल्पना के अनुसार वोट देंगे... वे(अखिलेश यादव) चुनाव के समय डायलॉग बोलते हैं लेकिन जनता उसका उल्टा करती है..."


     

  • 06:52 AM • 19 Apr 2024

    मतदान से पहले अखिलेश ने क्या कहा?

    आपको बता दें कि मतदान से पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें."

     

  • 06:49 AM • 19 Apr 2024

    इन उम्मीदवारों का होगा आज फैसला

    इन उम्मीदवारों का आज होगा फैसला:

    चुनाव क्षेत्र

    एनडीए गठबंधन

    विपक्ष

    पीलीभीत

    जितिन प्रसाद (भाजपा)

    भगवंत सरन गंगवार (सपा), अनीस अहमद खान (बसपा)

    सहारनपुर

    राघव लखनपाल (भाजपा)

    माजिद अली (बसपा), इमरान मसूद (कांग्रेस)

    कैराना

    प्रदीप कुमार (भाजपा)

    श्रीपाल सिंह (सपा), इकरा हसन (सपा)

    मुजफ्फरनगर

    संजीव बालियान (भाजपा)

    हरिन्द्र मलिक (सपा), दारा सिंह प्रजापति (बसपा)

    रामपुर

    -घनश्याम लोधी (भाजपा)

    जीशान खान (बीएसपी)

    मुरादाबाद

    सर्वेश सिंह (भाजपा)

    मो. इरफान सैफी (बसपा)

    बिजनौर

    चंदन चौहान (आरएलडी)

    विजेंद्र सिंह (बसपा), यशवीर सिंह (सपा)

    नगीना

    ओम कुमार (भाजपा)

    सुरेंद्र पाल सिंह (बसपा), मनोज कुमार (सपा)

     

  • 06:46 AM • 19 Apr 2024

    नगीना में अभी कैसा है माहौल?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: कुछ ही देर में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने वाली हैं. नगीना लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ के पास सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद हैं. ताकि अगर किसी वोटर के पास इलेक्शन कमीशन की तरफ से पर्ची नहीं पहुंची जों वोट करते समय पोलिंग एजेंट को दिखानी होती हैं, उस व्यक्ति को समय पर पर्ची दिलवाने का काम यें कार्यकर्ता कर रहे हैं.

  • 06:44 AM • 19 Apr 2024

    पहले चरण की वोटिंग से पहले CEC राजीव कुमार ने ये कहा

    CEC राजीव कुमार ने कहा, "सब कुछ ठीक है। तैयारी वास्तव में दो साल पहले शुरू हुई थी और तैयारियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इसलिए, यह मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतदान केंद्रों को तैयार करने, उनके मार्गों का पता लगाने, बलों की तैनाती तक पहुंचने, संवेदनशील बूथों का पता लगाने और फिर बूथों पर सुविधाएं बनाने तक है... लगभग 16.86 करोड़ मतदाताओं वाले पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 1.86 लाख मतदान केंद्रों पर सब कुछ तैयार किया गया है... अब हर मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता आकर मतदान करेंगे...''

     

  • 06:43 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में नगीना में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: 2019 में बसपा के गिरीश चंद्र ने 5.68 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर बीजेपी के यशवंत सिंह को हराया था. हालांकि, सिंह दूसरे स्थान पर रहे क्योंकि उन्हें 4 लाख से अधिक वोट मिले. 2014 के आम चुनावों में, भाजपा के यशवंत सिंह ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से 3.67 लाख से अधिक वोटों और 39 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी.

  • 06:42 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में बिजनौर में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: बिजनौर निर्वाचन क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं. पिछले दशक में भाजपा से बसपा में बदलाव देखा गया है. 2019 में बसपा के मलूक नागर ने 5.56 लाख से अधिक वोटों और 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सीट जीती. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुंवर भारतेंद्र ने 4.86 लाख से ज्यादा वोट और 45.9 फीसदी वोट शेयर हासिल कर यह सीट हासिल की थी. 

  • 06:42 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में मुरादाबाद में कैसी थी सियासी तस्वीर

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: पीतल नगरी के नाम से मशहूर यह निर्वाचन क्षेत्र पिछले दशक में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बसपा) के बीच झूलता रहा है. 2019 में, समाजवादी पार्टी के डॉ. एसटी हसन ने 6.49 लाख से अधिक वोट हासिल किए और 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल किया. 2014 में, भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार ने 4.85 लाख से अधिक वोटों और 43 प्रतिशत वोट शेयर से सीट जीती थी.

  • 06:41 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में रामपुर में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: समाजवादी पार्टी और उसके कद्दावर नेता आजम खान के पूर्व गढ़ में पिछले एक दशक में सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया है. 2014 में भाजपा के डॉ. नेपाल सिंह 3.58 लाख से अधिक वोटों और 37.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ विजयी हुए. फिर 2019 में, आजम खान ने 5.59 लाख से अधिक वोटों और 52.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सीट जीती. हालांकि, 2019 के घृणास्पद भाषण मामले में तीन साल की कैद की सजा के कारण खान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सीट वापस जीत ली. 

  • 06:41 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में मुजफ्फरनगर में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: 16 लाख मतदाताओं वाला मुजफ्फरनगर 2014 से भाजपा का गढ़ रहा है. 2019 के आम चुनावों में, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान दिवंगत आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह के साथ करीबी मुकाबले में विजयी हुए. जहां बालियान को 5.73 लाख से अधिक वोट और 49.5 प्रतिशत वोट शेयर मिले, वहीं सिंह को 5.67 लाख से अधिक वोट और लगभग 49 प्रतिशत वोट शेयर मिले. 2014 में, बालियान ने बसपा के कादिर राणा को 4.3 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराया. बालियान को 6.53 लाख से अधिक वोट और 59 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुए.

  • 06:40 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में कैराना में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: मालूम हो कि 2018 के उपचुनाव में झटके को छोड़कर, 2014 से कैराना भाजपा का गढ़ रहा है. 2014 में भाजपा के हुकुम सिंह ने 5.65 लाख से अधिक वोटों और 50.6 प्रतिशत वोट शेयर से यह सीट जीती थी. हुकुम सिंह के निधन के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में आरएलडी की तबस्सुम हसन ने सिंह की बेटी मृगांका सिंह के खिलाफ जीत हासिल की, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. आखिरकार, भगवा पार्टी ने 2019 के चुनावों में सीट वापस जीत ली. 2019 में, भाजपा के प्रदीप कुमार ने 5.66 लाख से अधिक वोटों और 50.4 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सीट जीती थी.

  • 06:39 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में सहारनपुर में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: यह निर्वाचन क्षेत्र विविध प्रकार की राजनीतिक घटनाओं का गवाह रहा है, जिसमें शुरुआती प्रभुत्व कांग्रेस का रहा, उसके बाद जनता दल और अन्य पार्टियों का. हालांकि, हाल के दिनों में यह सीट भाजपा के पास से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास चली गई है. 2019 में बसपा के हाजी फजलुर रहमान ने 5.14 लाख से अधिक वोटों और 41.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सीट जीती. उनके बाद बीजेपी के राघव लखनपाल रहे, जिन्हें 4.91 लाख वोट मिले. 2014 में, भाजपा के राघव लखनपाल ने 4.72 लाख से अधिक वोटों और 39.6 प्रतिशत वोट शेयर से सीट जीती थी. 

  • 06:39 AM • 19 Apr 2024

    2014 और 2019 में पीलीभीत में कैसे थे नतीजे?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: पीलीभीत कई दशकों से मेनका गांधी और वरुण गांधी का गढ़ रहा है. 2019 में वरुण गांधी ने यहां रिकॉर्ड 7.04 लाख वोटों के साथ जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा 4.48 लाख से अधिक वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, 2014 में मेनका गांधी ने 5.46 लाख से अधिक वोटों के साथ पीलीभीत सीट जीती और समाजवादी पार्टी के बुद्धसेन वर्मा को हराकर 52.1 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किए थे.    

  • 06:38 AM • 19 Apr 2024

    पिछली बार पहले चरण में यूपी में क्या हुआ था?

    Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: आपको बता दें कि पिछले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इन आठ सीटों में से केवल तीन सीट हासिल हुई थीं. ये 3 सीट पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर थीं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद और रामपुर सीटें जीतीं, वहीं बहुजन समाज पार्टी को सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीटों पर फतह मिली. अब यह देखना अहम होगा कि इस लोकसभा चुनाव में भी पिछली बार जैसी तस्वीर दिखेगी या मतदाता इस बार कुछ नया फैसला लेंगे.

  • 06:35 AM • 19 Apr 2024

    चुनाव के लिए क्या है तैयारी?

    UP Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: आपको बता दें कि प्रथम चरण के मतदान के लिए यूपी की 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 7693 पोलिंग स्टेशन और 14845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमे 111 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने लोगों को उनके मत के महत्व की याद दिलाते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण हैं जब एक मत किसी महत्वपूर्ण मुकाबले में अहम होता है.
     

  • 06:30 AM • 19 Apr 2024

    आज यूपी की इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग

     Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटे भी शामिल हैं. 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, नगीना, कैराना, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदान होगा. चुनावी समीकरण के लिहाज से यह सभी सीटें काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. पहले चरण में यूपी की जिन सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है, उनमें एक तरफ पीलीभीत से जितिन प्रसाद चुनाव मैदान में हैं, वहीं नगीना सीट से चंद्रशेखर रावण ताल ठोक रहे हैं.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT