लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: कैराना में वोटिंग से ठीक पहले इकरा हसन का ये वीडियो सामने आया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Iqra Hassan
Iqra Hassan
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:56 PM • 18 Apr 2024

    वोटिंग से ठीक पहले कैराना में इकरा हसन ये क्या कहने लगीं

    कैराना में वोटिंग से ठीक पहले यहां से सपा और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी इकरा हसन का एक वीडियो सामने आया है. इकरा का ये वीडियो उनके अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. सुनिए वोटिंग को जब अब कुछ ही घंटे बचे हैं, तो इकरा हसन क्या कह रही हैं.

     

  • 10:27 PM • 18 Apr 2024

    पहले फेज की वोटिंग से कुछ घंटे पहले अखिलेश ने गेम बदलने की बात कही

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले यूपी Tak ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, "पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया होना शुरू होगा जहां तक यूपी का सवाल है, पश्चिम से जो हवा चलेगी इस बार, जो पलटने का संदेश है वो बिलकुल साफ है." पूरी बात नीचे वीडियो में सुनिए.

     

  • 07:04 PM • 18 Apr 2024

    चुनाव लड़ने को लेकर सपा चीफ अखिलेश का बड़ा बयान

    समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अगर अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो किस सीट से खड़े होंगे? तमाम ऐसे सवाल हैं, जिनकी इस समय खूब चर्चा की जा रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब खुद अखिलेश यादव ने इसको लेकर बड़ा बयान दे दिया है. सपा चीफ अखिलेश यादव का कहना है कि वह जब तक राजनीति में हैं, कन्नौज में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जल्द फैसला करेगी कि कन्नौज सीट से कौन चुनाव लड़ेगा. हम जबतक रजनीतिक करेंगे, कन्नौज में ही रहेंगे.

     

  • 04:20 PM • 18 Apr 2024

     इस बार जनता ने इन्हें पहले ही शरण में पलटने का मन बना दिया है: अखिलेश

    पहले फेज की वोटिंग से पहले अखिलेश ने कहा, "जनता इंतजार कर रही थी कि किस दिन उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा. कल से शुरुआत हो रही है वोट पड़ने की और बीजेपी की हर बात झूठी थी. उनके झूठे वादे थे पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया होना शुरू होगा. जहां तक चुनाव का सवाल है पश्चिम से जो हवा चलेगी इस बार जो पलटने का संदेश है वह बिल्कुल साफ है. इस बार जनता ने इन्हें पहले ही शरण में पलटने का मन बना दिया है. पलटने का शुरुआत हो गया है. जो पश्चिम की शुरुआत है वह आखरी गाजीपुर और बलिया तक यही हवा चलेगी."

  • ADVERTISEMENT

  • 04:07 PM • 18 Apr 2024

    सुबह को भाजपा में शामिल हुए कांगेस नेता की शाम को हुई घर वापसी

    गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता विकास अग्रहरी को अपने निजी आवास पर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में स्मृति ईरानी ने भगवा गमछा देकर पार्टी में शामिल किया. मगर कुछ ही घंटों बाद विकास अग्रहरी ने कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर भाजपा में शमिल होने की बात का खंडन कर दिया. विकास अग्रहरी ने बताया, 'मैं कांग्रेस में हूं और आगे भी रहूंगा और आज सुबह अपने निजी काम से सांसद से मिलने गया था, लेकिन गमछा पहनाकर शामिल कर दिया गया.

     

  • 04:04 PM • 18 Apr 2024

    इस बार जनता कन्नौज से लाखों वोट से भाजपा को हराने वाली है: अखिलेश

    बकौल अखिलेश, "इनकी साजिश है कि गरीब जनता वोट ही न डाल पाए. इस बार जनता कन्नौज से लाखों वोट से हराने वाली है. जनता सांसद जी से सवाल करेगी कि सांसद जी ने क्या किया कन्नौज में?" 

  • ADVERTISEMENT

  • 04:02 PM • 18 Apr 2024

    अखिलेश बोले- हम जब तक राजनीति में हैं...

    अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी जल्द फैसला कर देगी कि कौन चुनाव लड़ेगा. हम जब तक राजनीति में हैं, कन्नौज में ही रहेंगे."

  • 03:56 PM • 18 Apr 2024

    यशवंत देशमुख ने प्रियंका गांधी और रायबरेली सीट को लेकर किया बड़ा दावा

     

    C-Voter के संस्थापक यशवंत देशमुख से जब हमनें अमेठी और रायबरेली की सीट सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी रायबरेली चुनाव लड़ती हैं तो कांग्रेस वहां कमबैक कर सकती है. सुनिए और क्या बोले यशवंत देशमुख: 

  • 03:46 PM • 18 Apr 2024

    अखिलेश ने नहीं की किसे प्रत्याशी के नाम की घोषणा

    कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर कई बार हुए सवाल में अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर अपने या किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा, 'जल्द ही नाम सामने आएगा.'

  • 02:29 PM • 18 Apr 2024

    खत्म हुई अखिलेश की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

    सपा पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव और बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म हो गई है. कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से अखिलेश मुलाकात कर रहे हैं.

  • 02:24 PM • 18 Apr 2024

    कन्नौज में अखिलेश ने की गोपनीय मीटिंग

    कन्नौज में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को बूथ और सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. इसमें अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को 3 खास निर्देश दिए.

    1. सभी बूथ और सेक्टर प्रभारी अपने ही क्षेत्र पर ध्यान देंगे. 

    2. मुस्लिम यादव के साथ ही साथ कुशवाहा और लोधी समाज को भी साधना है.

    3. जो लोग समाजवादी पार्टी छोड़कर गए हैं, वह अपनी इच्छा से गए हैं मैंने किसी को निकाला नहीं है. उन पर ध्यान नहीं देना है.

  • 01:51 PM • 18 Apr 2024

    साइकिल पर सवार होकर नामांकन करने के लिए पहुंचे संभल से सपा प्रत्याशी बर्क

    आपको बता दें संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क गुरुवार को अपना नामांकन करने साइकिल से पहुंचे. दरअसल, नामांकन स्थल पर पहुंचने से पहले लंबा काफिला होने के कारण बर्क साइकिल पर सवार हुए थे. बता दें कि संभल के पूर्व सांसद शफीकुर्रेहमान बर्क के पोते है जियाउर्रहमान .

  • 01:41 PM • 18 Apr 2024

    सहारनपुर में भाजपा जॉइन करने के बाद डा. धर्मसिंह सैनी ने ये कहा

    डॉ. धर्म सिंह सैनी ने वापस भाजपा में वापसी को लेकर खुशी जताई है. यूपी Tak से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में आने के बाद सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सभी सीटों पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, "कहा कि अब भाजपा की जीत का अंतर बढ़ जाएगा." 

  • 01:37 PM • 18 Apr 2024

    पहले चरण की वोटिंग से पहले मायावती ने की ये अपील

    19 अप्रैल के पहले चरण के मतदान से पहले बसपा सुप्रमो मायावती ने अपने समर्थकों से अपील की, साथ-ही साथ उन्होंने वोट खरीद-बिक्री की कोशिश से लोगों को आगाह भी किया.

     

  • 12:59 PM • 18 Apr 2024

    अखिलेश ही कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: कन्नौज के सपा जिलाध्यक्ष

     

    यूपी Tak के कैमरे पर कन्नौज के सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने की अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की पुष्टि, सुनिए क्या कहा उन्होंने: 

     

  • 12:57 PM • 18 Apr 2024

    कन्नौज से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव कटियार भाजपा में शामिल

     

    लखनऊ: कन्नौज से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव कटियार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए, देखिए वीडियो:

     

  • 12:55 PM • 18 Apr 2024

    कांग्रेस के राज्य सह-समन्वयक भाजपा में हुए शामिल

    कांग्रेस के राज्य सह-समन्वयक विकास अग्रहरि केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए.

     

  • 12:54 PM • 18 Apr 2024

    उत्तर प्रदेश की 20 सीटों पर चल रहा कड़ा मुकाबला

    लोकसभा चुनाव का जब बिगुल बजा तब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हुई कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक तरफा चुनाव जीत सकती है. मगर अब जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी बदल रहा है. अब ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया मजबूत हो रहा है और वह यहां 20 सीटों पर भाजपा को टक्कर देने की स्थिति में है. इस मुद्दे पर जब हमने सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख से बातचीत की, तो जानें उन्होंने क्या कहा? पूरी खबर इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें

  • 12:53 PM • 18 Apr 2024

    भाजपा में रातों-रात क्यों हुई धरम सिंह सैनी की जॉइनिंग

    एक साल पहले जिसे बे-आबरू करके लौटाया था, उसे चुनाव के ऐन पहले भाजपा में शामिल कराना मजबूरी क्यों बन गई? मंगलवार रात मेरठ के भाजपा दफ्तर में आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा का पट्टा पहनकर उसे नेता की जॉइनिंग कराई गई जिसे करीब 1 साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर जॉइनिंग से रोककर वापस  मुजफ्फरनगर की सीमा बेरंग लौटा दिया गया था. जी हां यह नाम किसी और का नहीं बल्कि धरम सिंह सैनी का है. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लीक करें.

  • 11:34 AM • 18 Apr 2024

    सपा जिलाध्यक्ष ने की अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने लड़ने की पुष्टि

    आज यानी 18 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज पहुंच रहे हैं. सपा मुखिया कन्नौज में बूथ और सेक्टर के पदाधिकारी के साथ बैठक करने के अलावा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिलने के लिए जाएंगे. अखिलेश यादव के कन्नौज पहुंचने से पहले यूपी तक से बातचीत में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष कलीम खान ने अखिलेश यादव के ही कन्नौज से चुनाव लड़ने की पुष्टि की. जिला अध्यक्ष ने नामांकन करने से जुड़े सवाल पर कहा कि मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है.

     

    इनपुट: प्रभम श्रीवास्तव

  • 11:10 AM • 18 Apr 2024

    कैसरगंज से टिकट मिलने को लेकर बृजभूषण सिंह ने ये कहा

    कैसरगंज से टिकट मिलने को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा, "होइहि सोइ जो राम रचि राखा." आपको बता दें कि अब तक भाजपा ने यूपी में 73 सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया है, लेकिन कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है.
     

  • 10:25 AM • 18 Apr 2024

    यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे बृजभूषण

    WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं. सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जांच की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है.

     

  • 10:21 AM • 18 Apr 2024

    जौनपुर के राजपूतों ने श्रीकला सिंह को लेकर क्या कहा?

     

    बसपा ने श्रीकला सिंह को जौनपुर से टिकट दिया है। इसके बाद जौनपुर के राजपूतों ने श्रीकला और बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर क्या कुछ कहा, देखिए:

     

  • 10:12 AM • 18 Apr 2024

    इन सीटों पर फ्लोटिंग वोटर बिगाड़ सकते हैं गेम

    ऐसी चर्चा है कि बदायूं, इटावा, बाराबंकी, गाजीपुर, कन्नौज, नगीना, फूलपुर, रायबरेली और रामपुर जैसी सीटों पर भी मुकाबाल काफी कड़ा है. इन सीटों पर 3 फीसदी वोटों का स्विंग किसी भी उम्मीदवार को जिता सकता है. यानी चुनाव में तीन फीसदी वोट इधर से उधर हुआ तो जीतने वाला हार सकता है और हारने वाला जीत की खुशी मना सकता है. 

  • 10:11 AM • 18 Apr 2024

    इन सीटों पर कांटे की टक्कर

    उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2024 के चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए जातीय आधार वाले छोटे-छोटे दलों से भी हाथ मिलाया. मगर बीजेपी का मिशन-80 टारगेट पूरा होता नहीं दिख रहा. उत्तर प्रदेश में 16 सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबला टक्कर का है. वहीं इन 16 में से 7 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे का मुकाबला है. इस सात सीटों में एक फीसदी वोटों का स्विंग नतीजों को बदल सकता है. यानी चुनाव में एक फीसदी वोट इधर से उधर हुआ तो जीत किसी भी उम्मीदवार की झोली में जा सकती है. जिन सात सीटों पर कांटे की टक्कर है उनमें- अमरोहा, धौरहरा, संभल, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, जौनपुर, मुजफ्फरनगर शामिल हैं. 

  • 09:44 AM • 18 Apr 2024

    मायावती ने कही ये बात

    मायावती बिना चंद्रशेखर का नाम लिए मंच से कहा, "दूसरी पार्टी छोटे-छोटे संगठन बनाकर प्रत्याशी खड़े कर देती हैं, ताकि हमारे समाज के वोट आपस में बट सके और वह जीत जाएं. ऐसा ही मामला नगीना लोकसभा में भी देखने को मिल रहा है. इसलिए मैं खासकर दलित लोगों से कहना चाहूंगी कि अपने वोट को बंटने नहीं देना है और अपना एक-एक वोट अपने प्रत्याशी को देकर उसको कामयाब बनाना है. हमें दूसरी पार्टियों की इस साजिश को फेल करना है."

  • 09:17 AM • 18 Apr 2024

    मायावती को लेकर आजमगढ़ की महिलाओं ने कही ये बात

    "वोट तो हाथी पर दिया, लेकिन कहीं और चल गया...बहनजी आधी आबादी को हक दिला सकती हैं." जानें मायावती को लेकर आजमगढ़ की महिलाओं ने क्या कहा?:

     

  • 09:10 AM • 18 Apr 2024

    राहुल 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे: स्मृति

    स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा,  "26 तारीख के बाद राहुल गांधी यहां आएंगे. उन्होंने हर दो दिन में अपने वक्तव्य में इस बात को प्रदर्शित किया है कि वायनाड ही उनका परिवार है. हिंदी में कहावत है कि लोग रंग बदलते हैं, लेकिन हमने परिवार बदलते पहली बार देखा है...26 तारीख के बाद जब वह यहां आएंगे तो वह हमें धर्म और जाति में बांटने का दुस्साहस करेंगे." पूरी खबर इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें...

  • 08:10 AM • 18 Apr 2024

    झांसी बसपा जिलाध्यक्ष ने लेटर जारी कर ये कहा

    बता दें कि झांसी के बसपा जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पत्र जारी करके बताया कि यहां से प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप थे. इस संबंध में उन्हें चेतावनी भी दी गई थी. पार्टी ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए. इसको देखते हुए पार्टी की ओर से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. अब वह पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे.

  • 08:08 AM • 18 Apr 2024

    क्यों कटा राकेश कुशवाहा का टिकट?

    ऐसी जानकारी मिली है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप बसपा चीफ मायावती ने राकेश कुशवाहा का टिकट काटा है.

  • 08:07 AM • 18 Apr 2024

    बसपा ने राकेश कुशवाहा का टिकट काटा

    जानकारी के मुताबिक, यूपी के झांसी में बसपा ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यहां बसपा ने राकेश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. मगर बुधवार को बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करते हुए उनका टिकट भी काट दिया है. 

follow whatsapp

ADVERTISEMENT