लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कार चालक ने मारी टक्कर, आरोपी के बारे में ये पता चला

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे अब मानो आम बात हो गए हैं. यहां किसी की सड़क हादसे में मौत हो रही है या फिर कोई घायल हो रहा है. अभी बीते दिनों लखनऊ की एक महिला पुलिस अधिकारी के मासूम बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. बावजूद इसके सड़क हादसे राजधानी लखनऊ में नहीं रुक रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात अमित नामक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कार सवार युवक टक्कर मारकर फरार हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे एक कार चालक कार को बैक करता है और फिर गलत दिशा से तेजी से आता है. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी को हिट करके भाग जाता है. वहीं हिट एंड रन के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी सड़क पर असहाय होकर गिर जाता है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी अमित को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में ट्रैफिक सिपाही अमित का कंधा फ्रेक्चर हो गया है. साथ ही सिर में भी चोट आई है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले में डीसीपी (साउथ) विनीत जायसवाल ने बताया कि ‘देर रात 12:30 बजे थाना कृष्णा नगर के बिरवा चौराहे पर पुलिस के जवान अमित कुमार द्वारा मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की जा रही थी. उसी समय तेज गति से गलत दिशा से आ रही है होंडा सिटी कार ने जवान अमित कुमार को टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. वहीं जब कार को पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार कार को भगा कर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद घायल पुलिस कर्मी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.’

डीसीपी (साउथ) विनीत जायसवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘सीसीटीवी के माध्यम से गाड़ी को ट्रेस करने का प्रयास किया गया जोकि ट्रेस हो गई. गाड़ी ट्रेस होने के उपरांत होंडा सिटी और उसके चालक अभिषेक दास जिसकी उम्र 31 वर्ष है उसको गिरफ्तार कर लिया गया. अभिषेक दास एक प्राइवेट फर्म कंपनी में नौकरी करता है. पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT