चुनाव लड़ने की तैयारी में था IIT BHU की छात्रा से हैवानियत करने वाला आरोपी, थी ऐसी प्लानिंग

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

IIT BHU गैंगरेप के आरोपी और ऐसे मामलों में थे शामिल, पहले भी कर चुके हैं कैंपस में छेड़छाड़
IIT BHU गैंगरेप के आरोपी और ऐसे मामलों में थे शामिल, पहले भी कर चुके हैं कैंपस में छेड़छाड़
social share
google news

Varanasi News : IIT BHU कैंपस में 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में 60 दिनों बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो महीने पहले हुए गैंगरेप (IIT BHU Gangrape Case) मामले में तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दूसरी तरफ बीजेपी से संबंध होने और विपक्षी दलों के हमले के बाद पार्टी ने तीनों को निष्कासित कर दिया है. वहीं आरोपियों को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है.

पार्षद का चुनाव लड़ने की थी तैयारी

बता दें कि आईआईटी छात्र से रेप का आरोपी पार्षद का चुनाव लड़ने की कर तैयारी कर रहा था. आईआईटी छात्र से गैंगरेप क्या आरोपी कुणाल पांडे के ससुर मदन मोहन तिवारी नगर निगम अंतर्गत सारी सर्जन वार्ड से पार्षद हैं. जबकि आरोपी कुणाल पांडे खुद पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. 2 साल पहले उसकी शादी हुई है और उसके घर के दरवाजे पर आईटी महानगर भाजपा सेल का कोड भी लगा हुआ है.

12th में पढ़ाई कर रहा था आरोपी

वहीं आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान इंटर की पढ़ाई करता है. उसके पिता और भाई साड़ी बनारस की साड़ी का छपाई का काम करते हैं. तीसरा आरोपी सक्षम पटेल कौड़िया अस्पताल में कंपाउंड है. उसके परिजन फल की दुकान भी लगते हैं. जानकारी के मुताबिक उसके घर पर विधायकों से लेकर सत्ता पक्ष के लोग आते जाते रहे हैं और वह क्षेत्रीय अध्यक्ष का कुछ दिन PA भी रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना के 60 दिन बाद हुई गिरफ्तारी

बता दें कि बनारस में छात्रा के साथ हुई घटना में पुलिस द्वारा पुष्टि के बाद 60 दिन के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार किया. इस दौरान आरोपी बेफिक्र होकर घूम रहे थे. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक उनको पूरा विश्वास हो गया था कि पुलिस उनके मामले में कार्रवाई नहीं करेगी, इसलिए तीनों आरोपी इस बीच विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश भी गए थे. जिसके बाद वह वापस आ गए थे. जिसके बाद छात्रों का BHU में लगातार प्रदर्शन जारी था. इधर, अपराध में उनकी संलिप्तता की पुलिस की पुख्ता पुष्टि के बाद आरोपियों कि गिरफ्तारी की जा सकी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT